बॉक्स ऑफिस मैदान में जमकर खड़ी है हाउसफुल 5, छावा के बाद बनाया बड़ा रिकॉर्ड

सितारे जमीन पर से लेकर मां और मेट्रो इन दिनों, जून और जुलाई के महीने में बैक टू बैक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। जून के महीने की शुरुआत हाउसफुल 5 के साथ हुई, जिसने आते ही इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी कहर मचा दिया था। मूवी ने तकरीबन 20 दिनों तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई की, फिर इसका कलेक्शन लाखों में गिर गया।

जिस तरह से बैक टू बैक फिल्में आईं, उससे ऐसा लगा था कि अक्षय की किलर कॉमेडी जल्द दम तोड़ देगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और बॉक्स ऑफिस के मैदान में ये फिल्म 32वें दिन भी जमकर खड़ी रही और बेहतरीन कमाई की। इतना ही नहीं, हाउसफुल 5 ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर छावा के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है।

32वें दिन भारत में हाउसफुल 5 का कितना कलेक्शन?
अक्षय कुमार और नाना पाटेकर की किलर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल-5′ भले ही ब्लॉकबस्टर न हुई हो, लेकिन अपना बजट निकालने और वर्ल्डवाइड प्रॉफिट कमाने में भी ये फिल्म कामयाब रही है। ऐसा लग रहा था कि सन्डे को फिल्म का आखिरी दांव है और अब ये सिनेमाघरों से हट जाएगी, लेकिन न तो हाउसफुल-5’ थिएटर से हटी और न ही बॉक्स ऑफिस से।

एक महीना पूरा होने के बाद भी फिल्म का खाता भर रहा है। सैकनलिक.कॉम के मुताबिक रिलीज के 32वें दिन यानी कि सोमवार को सिंगल डे पर अक्षय की फिल्म ‘हाउसफुल-5’ के खाते में 5 लाख के आसपास आए हैं। फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक 183.27 करोड़ की कमाई कर ली है।

वर्ल्डवाइड छावा के बाद हाउसफुल 5 के नाम ये रिकॉर्ड
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। हाउसफुल 5 छावा का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाई, लेकिन इस साल की वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।

17 स्टारकास्ट से भरपूर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड टोटल 32 दिनों में 288.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का 30 करोड़ के क्लब में शामिल होना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है, तब तक पासा किसी भी पल पलट सकता है। ओवरसीज मार्केट में हाउसफुल 5 ने 70.25 करोड़ कमाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button