जयपुर समेत 22 जिलों में बारिश का अलर्ट

राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है। प्रदेश के 22 जिलों में आज बारिश की चेतवानी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आज सुबह सीकर, जयपुर, चूरू और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा का तात्कालिक अलर्ट जारी किया है।
मानसून की टर्फ लाइन राज्य के उत्तरी हिस्सों से होकर गुजर रही है। इसके चलते उदयपुर व कोटा संभाग में मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान है। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से बारिश हो रही है। प्रदेश में आज 2 जिलों में ऑरेंज और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने जयपुर, सीकर, चुरू तथा आसपास के इलाकों में मध्यम से तेज बारिश का तात्कालिक अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिम बंगाल के ऊपर बना हुआ है, जो अब धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिमी राज्यों की तरफ बढ़ रहा है। इस सिस्टम के आने से राज्य में एक-दो दिन बाद भरतपुर, कोटा, जयपुर संभाग में बारिश की गतिविधियां फिर से तेज होंगी। इससे इन संभाग के एरिया में 8-9 जुलाई से तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जिससे कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
संभावना है कि 12 जुलाई तक राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में तेज बरसात हो सकती है। रविवार को प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हुई। इसमें सबसे ज्यादा बारिश 45 एमएम सीकर में रिकॉर्ड की गई। वहीं पिछले 48 घंटों में राज्य के सवाई माधोपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, चुरू व सिरोही जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी व भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर में 214 मिमी. दर्ज हुई है।
बीसलपुर में जलस्तर 313.83 पहुंचा
राजस्थान में अच्छी बारिश के चलते प्रदेश के बांधों में भी पानी की आवक बनी हुई है। बीसलपुर बांध में रविवार तक जल स्तर 313.83 मीटर हो चुका है और बांध के कैचमेंट एरिया में अभी त्रिवेणी नदी से आवक जारी है। प्रदेश के छोटे और मध्यम श्रेणी के 62 बांध पूरी तरह भर चुके हैं, जबकि 409 बांध आंशिक रूप से भर गए हैं।