108MP कैमरा और 6600mAh बैटरी वाला दमदार 5G Smartphone लॉन्च

हॉनर ने आज भारत में अपना एक और नया डिवाइस Honor X9c 5G लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में आपको 6,600mAh की बड़ी बैटरी और 8GB रैम देखने को मिलती है। साथ ही इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर मिल रहा है। यह फोन SGS ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन और धूल और 360-डिग्री वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65M रेटिंग के साथ आता है।

कैमरा के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और आगे की तरफ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। डिवाइस में बहुत से AI फीचर्स भी हैं। चलिए इस नए डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Honor X9c 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो डिवाइस के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 21,999 रुपये है। डिवाइस को कंपनी ने जेड स्यान और टाइटेनियम ब्लैक शेड्स में लॉन्च किया है। डिवाइस को आप 12 जुलाई से अमेजन के जरिए खरीद पाएंगे। फोन पर SBI या ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 750 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Honor X9c 5G के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलत रहा है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और फ़्लिकर-फ्री और लो ब्लू लाइट TÜV रीनलैंड सर्टिफ़िकेशन दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट और 8GB रैम के साथ 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में Android 15-बेस्ड MagicOS 9.0 मिल जाता है। फोन में कई AI फीचर्स भी हैं जिसे AI मोशन सेंसिंग, AI इरेज, AI डीपफेक डिटेक्शन, AI मैजिक पोर्टल 2.0 और AI मैजिक कैप्सूल जैसे कई एडवांस AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

Honor X9c 5G के कैमरा फीचर्स
कैमरे के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है लग रहा है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसका f/1.7 अपर्चर और 3x लॉसलेस जूम के साथ 5-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मिलता है। फोन के प्राइमरी कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन दोनों को सपोर्ट मिल रहा है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 16-मेगापिक्सल का सेंसर है।

6,600mAh की बड़ी बैटरी
Honor के इस शानदार फोन में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 6,600mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो डिवाइस में 5G, 4G, वाई-फाई, GPS, NFC, OTG और USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button