बर्मिंघम में सुबह से जोरदार बारिश, मौसम ने बढ़ाई भारत की टेंशन

बर्मिंघम के एजबेस्‍टन में भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई। आज भारतीय गेंदबाजों को 7 विकेट चटकाने हैं।

वहीं इंग्‍लैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्‍य है। चौथे दिन स्‍टंप तक दूसरी पारी में 72/3 स्‍कोर करने वाली इंग्‍लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 536 रन बनाने होंगे। ऐसे में भारत के लिए यह जीत काफी आसान नजर आ रही है। इन सब के बीच बर्मिंघम का मौसम भारत की उम्‍मीदों पर पानी फेरता नजर आ रहा है।

अब तक नहीं जीता कोई टेस्‍ट
दरअसल, भारत ने एजबेस्‍टन में अब तक कोई टेस्‍ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका है। भारतीय टीम ने पिछले 58 सालों में इस मैदान पर 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 7 में तो हार का मुंह देखना पड़ा। जुलाई 1986 में कपिल देव की कप्‍तानी में खेला गया मैच ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था।

समय से शुरू नहीं हुआ मैच
भारतीय समयानुसार मुकाबला दोपहर 3:30 बजे और इंग्‍लैंड के समय के अनुसार सुबह 11 बजे शुरू होना था। हालांकि, बारिश के चलते मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका। इंग्‍लैंड में सुबह बारिश हो रही है। आज बर्मिंघम में लगातार बारिश के आसार हैं। ऐसे में पहला सत्र प्रभावित होना तय है। इतना ही नहीं बीच-बीच में बारिश हो सकती है। अगर बारिश बाधा बनती है तो मुकाबला ड्रॉ हो सकता है।

तेज हवाएं भी चलेंगी
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार बर्मिंघम में आज सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। दिन का अधिकतम तापमान 20 और न्‍यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बारिश की भी पूरी संभावना है। बर्मिंघम में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बारिश के कारण ओवर्स में कटौती देखने को मिल सकती है। अगर बारिश नहीं रुकती तो एजबेस्‍टन में भारत की जीत का सपना अधूरा ही रह जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button