पुणे में इंजीनियर से दुष्कर्म मामले में हिरासत में लिए युवक को पुलिस ने किया रिहा

पुणे के कोंढवा में 22 वर्षीय महिला इंजीनियर से कथित दुष्कर्म मामले में पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक को शनिवार को रिहा कर दिया। वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने महिला से पूछा कि उसने ऐसी शिकायत क्यों दर्ज कराई तो उसने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और इसी वजह से उसने झूठा दावा किया।
पुणे के कोंढवा में 22 वर्षीय महिला इंजीनियर से कथित दुष्कर्म मामले में पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक को शनिवार को रिहा कर दिया। साथ ही उसे जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। वह युवती का पूर्व परिचित था।
पहले लड़की ने कही थी ये बात
पुलिस के अनुसार, आइटी पेशेवर युवती के उस दावे पर संदेह है जिसमें उसने कहा था कि अज्ञात युवक ने डिलीवरी एजेंट बनकर उसके घर में प्रवेश किया और उससे दुष्कर्म किया।
पुलिस को लड़के के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि न तो किसी के घर में जबरन घुसने के संकेत मिले हैं और न ही युवती को बेहोश करने के लिए किसी तरह के स्प्रे का इस्तेमाल किए जाने का कोई सुबूत मिला है।
अब पुलिस महिला से करेगी पूछताछ
वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने महिला से पूछा कि उसने ऐसी शिकायत क्यों दर्ज कराई तो उसने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और इसी वजह से उसने झूठा दावा किया।