बाप रे! एक दिन में ही दे दिया साल भर का रिटर्न; इस कंपनी के शेयरों ने भर दी निवेशकों की झोली

गुरुवार को खेती किसानी से जुड़े प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई। 3 जुलाई को DCM Shriram Limited के शेयर 19.15 फीसदी उछल कर बंद हुए। इस तेजी ने निवेशकों को खुश कर दिया। बहुत सी कंपनियां सालभर में इतना रिटर्न नहीं दे पाती, जितना इस कंपनी के शेयरों ने एक दिन में दे दिया।

3 जुलाई 2025 को डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के शेयर 237 रुपये की बढ़त के साथ 1474.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस उछाल ने निवेशकों को मोटा फायदा करा दिया।

एक ही दिन में दे दिया तगड़ा रिटर्न

आज  DCM Shriram Limited के शेयर 19.15 फीसदी भागकर 1474.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इसके शेयर 1235 रुपये के स्तर पर आज ओपन हुए थे। कंपनी का टोटल मार्केट कैप 22,999.93 करोड़ रुपये है।

आज इसके शेयरों की ट्रेडिंग वॉल्यूम 83.28 लाख रही। इसकी वैल्यू 1,154.49 करोड़ रुपये रही। शेयरों में आई तूफानी तेजी के बाद डीसीएम श्रीराम लिमिटेड का मार्केट कैप 22,999.93 करोड़ रुपये हो गया।

कैसा रहा है DCM Shriram Limited के शेयरों का प्रदर्शन?

पिछले एक महीने में डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के शेयर 37.58 फीसदी (DCM Shriram Limited Share Price trend) का रिटर्न दे चुके हैं। वहीं, 6 महीने में इसने 29 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर एक साल की बात करें तो एक साल में इसने 45.21 फीसदी का रिटर्न दिया है। और 5 साल में इसने 366.45 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड कई क्षेत्रों में काम करती है लेकिन ये कंपनी मुख्य रूप से कृषि-ग्रामीण व्यवसाय, क्लोर-विनाइल और वैल्यू ऐडेड बिजनेस में शामिल है। कंपनी उर्वरक, चीनी, रसायन और निर्माण उत्पादों के निर्माण में फैली हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button