राजभवन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार; राज्यपाल से मिलने क्यों पहुंचे सीएम?

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर यह कहकर तंज कसते रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार से कोई मतलब नहीं रहा गया है। वह निष्क्रिय हो चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री लगातार विकास के कार्यों का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं। वह आज लगभग 11 बजे राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुँच गये। वहां उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाक़ात की और फिर जेपी गंगा पथ की ओर निरीक्षण के लिए निकल गये। उन्होंने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। मुख्यमंत्री अटल पथ होते हुये जेपी गंगा पथ पहुँचे और गाय घाट तक गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखा। इस दौरान उन्होंने जेपी गंगा पथ के किनारे किये जा रहे पौधारोपण और सौंदर्गीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। सीएम ने इसे और बेहतर ढंग से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
6 लेन पुल के निर्माण कार्य का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने दीघा घाट पर रूककर दीघा से सोनपुर तक जेपी सेतु के समानांतर बनाये जा रहे नये 6 लेन पुल के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने इस पुल के निर्माण कार्य के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुल के बन जाने से पटना से सारण प्रमंडल की तरफ जानेवाले लोगों को आसानी होगी। उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन को सुगम बनाने में यह पुल काफी उपयोगी होगा। साथ ही महात्मा गांधी सेतु और जेपी सेतु पर वाहनों का दबाव कम होगा।
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के दीघा घाट, कृष्णा घाट एवं गांधी घाट पर रूककर गंगा नदी के आसपास के इलाकों को भी देखा। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुये पूरी तरह अलर्ट रहें। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के० शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।
विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर हुई मुलाकात
मिली जानकारी के मुताबिक़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात किये और लगभग 15-20 मिनट तक दोनों में बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि यह मुलाक़ात राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर की गई है। उन्होंने विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर बातचीत की है। बताया जाता है कि बिहार के कई विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति और बदलाव होने हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इस मुद्दे पर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।