करनाल में सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई; घरौंडा में 55 सट्टेबाज पकड़े, 12 लाख रुपये नकद बरामद

सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने घरौंडा में देर रात 1:30 बजे एक मकान पर छापेमारी कर 55 लोगों को अवैध सट्टेबाजी करते हुए पकड़ा। इस कार्रवाई में लगभग 12 लाख रुपये नकद, ताश, लूडो की गोटियां और अन्य सट्टेबाजी सामग्री बरामद की गई। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रिंकू कश्यप नामक व्यक्ति घरौंडा के रिहायशी इलाके में एक मकान में सट्टेबाजी का धंधा चला रहा है।
यह अवैध गतिविधि रात के समय संचालित होती थी, जिसमें लोग महंगी गाड़ियों में आकर शामिल होते थे। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सीएम फ्लाइंग और घरौंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने भारी मात्रा में ताश, लूडो की गोटियां और अन्य सामान जब्त किया। सभी 55 आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि हरियाणा सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि रिंकू नाम का एक शख्स पिछले 1 महीने से जुआ खेल रहा है। हमने उस जगह पर छापा मारा और 55 जुआरियों को पकड़ा। मौके से 12 लाख रुपये नकद और कई गाड़ियां बरामद कीं। जगह के मालिक ने बताया कि यह रैकेट एक महीने से चल रहा था।