Donovan Ferreira ने आखिरी ओवर में जमकर की कुटाई, एक सिक्‍स पर अटक गई फैंस की नजरें

 अमेरिका की धरती पर मौजूदा समय में मेजर लीग क्रिकेट का रोमांच देखने को मिल रहा है। हर रोज नए मैच के साथ कई शानदार प्लेयर्स की बैटिंग और रिकॉर्ड्स देखने को मिल रहे हैं।

2 जुलाई को भी एक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें खराब मौसम की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की अमेरिकी टीम टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) ने अमेरिका के क्लब वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) को 43 रन से मात दी।

ये मुकाबला सिर्फ 5-5 ओवर का ही खेला गया, लेकिन इस मैच में 21 साल के डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira) ने आखिरी ओवर में बल्ले से तहलका मचा दिया।

Donovan Ferreira का रोंगटे खड़े कर देने वाला छक्का

दरअसल, टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) की टीम ने वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Sundar) के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में 43 रन से जीत हासिल की। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टेक्सास सुपर किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर पहुंची।

बारिश की वजह से मैच 5-5 ओवरका खेला गया, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए टेक्सस सुपर किंग्स ने 2 विकेट पर 87 रन बनाए। इसके जवाब में वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम 44 रन ही बना सकी और उन्हें मैच में हार का सामना करना पड़ा।

टेक्सास सुपर किंग्स की टीम के लिए डोनोवन फरेरा ने 9 गेंद पर 37 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर (पांचवें) में 4 छक्के लगाए और दो बार 2-2 रन लिए। इस दौरान एक छ्क्का ऐसा भी रहा, जब उन्होंने गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचाया।

उनका सिक्स, जो कि 106 मीटर लंबा रहा, उसे देखकर उनकी टीम के खिलाड़ियों का तक मुंह खुला का खुला रह गया। सोशल मीडिया पर उनके इस सिक्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका शॉट देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button