सहायक नगर नियोजक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, तकनीकी रिपोर्ट बनाने की एवज में मांगे थे पांच लाख

राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) नागौर इकाई ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की। ACB ने नगर परिषद, नागौर में कार्यरत सहायक नगर नियोजक (ए.टी.पी.) कौशल कुमावत को चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एसीबी मुख्यालय के निर्देशानुसार की गई इस कार्रवाई के संबंध में ACB की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ACB चौकी नागौर को एक परिवादी की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में बताया गया कि उसके भतीजे के नाम से रजिस्टर्ड वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज में तकनीकी रिपोर्ट सकारात्मक बनाने के बदले में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।
शिकायत के सत्यापन के बाद एक जुलाई 2025 को रिश्वत मांग की पुष्टि की गई, जिसमें आरोपी अधिकारी ने चार लाख रुपये रिश्वत लेना तय किया। इसके बाद आज 2 जुलाई को ACB ने डीआईजी कालूराम रावत के सुपरविजन तथा एएसपी कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार्रवाई के दौरान आरोपी कौशल कुमावत को चार लाख रुपये (जिसमें 20 हजार रुपये असली और 3.80 लाख रुपये डमी मुद्रा थी) लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।