नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या, परिजनों का हंगामा, सड़क जाम और आगजनी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और आगजनी की। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी लड़के की गिरफ्तारी की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक लड़की सोमवार को अपने गांव के एक लड़के के साथ बाइक पर कहीं जा रही थी, जिसे रास्ते में उसके परिजनों ने देख लिया। मौके पर भीड़ जुट गई और लड़की के परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद लड़की को घर लाया गया, जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और उन्होंने सड़क जाम कर आगजनी की। हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया। लड़के के परिजनों का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और वे अक्सर चोरी-छिपे मिलते थे। वहीं, लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे डरकर लड़की ने जान दे दी।
इस मामले पर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग लड़की की आत्महत्या की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। अब तक की जांच में ब्लैकमेलिंग से जुड़ा कोई वीडियो या फोटो नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।