हरियाणा के किसानों को राहत: सरकार ने बढ़ाई सूरजमुखी खरीद की समय सीमा

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी है। सैनी सरकार ने सूरजमुखी की खरीद की अवधि को बढ़ा दिया है। सरकार की तरफ से जारी नए आदेशों के तहत सूरजमुखी खरीद की समय सीमा को अगले तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब सूरजमुखी की खरीद 3 जुलाई तक हो सकेगी।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष जून माह में बारिश के कारण सूरजमुखी फसल की देरी से कटाई हुई, जिसके फलस्वरूप किसानों की तरफ से फसल मंडी में न्यूनतम मूल्य पर बेचने में देरी हुई है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए ही सरकार की तरफ से फसल खरीद की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

सरकार के इस निर्णय से किसानों को राहत मिली है। राज्य में दो खरीद संस्थाओं हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा सूरजमुखी की खरीद का कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 के दौरान 47300 मिट्रिक टन (एमटी) सूरजमुखी की खरीद की जा चुकी है। जबकि पिछले वर्ष 38903 एमटी की खरीद की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button