देर रात दो मंजिला फर्नीचर हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जल कर हुआ राख

अलीगढ़ में थाना गांधी पार्क क्षेत्र के जीटी रोड नौरंगाबाद स्थित दो मंजिला फर्नीचर हाउस में भीषण आग लग गई। आग में लाखों रुपये के फर्नीचर व गद्दे जल गए। आग को बुझाने के लिए चार दमकल मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जीटी रोड नौरंगाबाद ओवरब्रिज के पास पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले कालीचरन महाजन का फर्नीचर शोरूम महाजन फोम हाउस के नाम से है। यहां पहली मंजिल पर फर्नीचर के अलावा फोम के गद्दे, सोफा सेट, प्लास्टिक कुर्सी आदि का शोरूम है, जबकि दूसरी मंजिल पर गोदाम बना हुआ है। शोरूम स्वामी आदेश महाजन व कालीचरन महाजन के अनुसार रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। रात करीब 11 बजे पड़ोसियों ने शोरूम में आग लगने की सूचना दी।
घटनास्थल पर मौजूद भीड़
सूचना पर थाना गांधीपार्क पुलिस और बन्नादेवी फायर स्टेशन से एक-एक कर चार दमकल मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 1:00 बजे पूरी तरह से काबू पाया जा सका। तब तक आग में लाखों का फर्नीचर, गद्दे कुर्सी, सोफा सेट आदि सामान जलकर राख हो गया। एफएसओ बन्नादेवी संजीव सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है, फिर भी आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।