चुनाव आयोग की टीम पहुंची पटना, बिहार चुनाव से जुड़ी दो तारीखें घोषित

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग की नौ सदस्य टीम पटना आ चुकी है। टीम ने बैठक कर बिहार चुनाव की तैयारी से संबंधित दो तारीखों की घोषणा भी की है।

बिहार विधानस चुनाव में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए चुनाव आयोग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसी क्रम में चुनाव आयोग की नौ सदस्यीय टीम पटना पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर चुनाव आयोग की टीम का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समेत कई अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद चुनाव आयोग की टीम ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समेत बिहार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान चुनाव की तैयारी, बूथ मैनेजमेंट, वोटर लिस्ट, ईवीएम समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि यह टीम बिहार में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंची है। विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 को लेकर वरिष्ठ उपनिर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग की नौ सदस्यीय टीम द्वारा बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल एवं उनके कार्यालय के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कराने का निर्णय लिया गया
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कराने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर बिहार के सभी जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। पटना में भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। सभी राजनीतिक दलों को इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश से अवगत कराया गया तथा इस अभियान में सक्रिय सहयोग करने का अनुरोध किया गया। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुये इस अभियान के क्रियान्वयन का निदेश दिया गया।

एक अगस्त को प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा
चुनाव आयोग द्वारा विनिर्दिष्ट दिशा-निर्देशों एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से गहन पुनरीक्षण में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। बताया गया कि एक अगस्त को प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा। दावा एवं आपति दाखिल करने की अवधि एक अगस्त से एक सितंबर तक निर्धारित की गई है। 30 सितंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को बीएलओ एवं बीएलए के बीच सार्थक समन्वय तथा सुदृढ़ संवाद स्थापित करने का निदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button