दिनेश कार्तिक की एक सलाह बदल देगी शुभमन गिल का टेस्ट करियर! जानें ऐसा क्या कहा दिया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा कि शुभमन गिल अगर टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी व्हाइट बॉल वाली फॉर्म को दोहराने में सफल रहे तो उन्हें काफी फायदा होगा। गिल बल्लेबाजी ऑर्डर में नई भूमिका निभाएंगे। टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली के संन्यास के बाद वह 4 नंबर पर खेलते नजर आएंगे।
ऋषभ पंत ने बुधवार, 18 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया। टेस्ट करियर की शुरुआत के बाद से गिल के लिए यह तीसरा नया बल्लेबाजी स्थान होगा। पिछले कुछ सालों में वह सलामी बल्लेबाज के साथ ही नंबर 3 पर खेल चुके हैं। कार्तिक ने कहा कि गिल को पता होगा कि उनसे क्या उम्मीदें हैं और भारत का नया कप्तान ड्रेसिंग रूम को जीतने के लिए उत्सुक होगा।
वह ड्रेसिंग रूम को जीतना चाहते
कार्तिक ने कहा, “शुभमन गिल कप्तान बनने जा रहे हैं। यह एक बड़ी बात है, लेकिन वह जानते हैं। वह ड्रेसिंग रूम को जीतना चाहते हैं। अगर वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं और सफेद गेंद वाले क्रिकेट में जो फॉर्म दिखाते हैं, वह दिखाते हैं, तो दुनिया उनके लिए खुली है।”
भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पर काफी दबाव होगा। वह अब तक 4 नंबर पर टेस्ट नहीं खेले हैं। इतना ही नहीं पिछली कुछ सीरीज में उनके बल्ले से रन भी नहीं बने हैं। ऐसे में रन बनाने के साथ ही नेतृत्व की जिम्मेदारी भी बखूबी निभानी होगी।
अब तक 32 टेस्ट खेल चुके गिल
टेस्ट में गिल के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 32 मैच की 59 पारियों में 1893 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में गिल की औसत 35.05 की और स्ट्राइक रेट 59.92 की रही है। टेस्ट में गिल के बल्ले से अब तक 5 शतक और 7 अर्धशतक निकल चुके हैं।
विदेशी कंडीशन में गिल को संघर्ष करना पड़ा है, खासकर SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में उनकी औसत कम है। गिल ने 11 टेस्ट मैचों में 25.70 की औसत से रन बनाए है। इस दौरान वह 2 अर्धशतक से लगा सके हैं, दोनों ही फिफ्टी कंगारू टीम के खिलाफ आई हैं।
यह हो सकती ओपनिंग जोड़ी
कार्तिक ने पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की और केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को टॉप ऑर्डर में रखा। कार्तिक के मुताबिक, जायसवाल चुनौती के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल 2025 में प्रभावित करने वाले साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ने हेडिंग्ले में होने वाले मैच के लिए नीतीश कुमार रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को तरजीह दी जाएगी। अनुभवी ऑलराउंडर ने हाल ही में चार दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 122 रन बनाए थे और विकेट भी लिए थे।
शार्दुल को 8 नंबर पर दी जगह
कार्तिक ने कहा, “जायसवाल ऐसे खिलाड़ी की तरह दिखते हैं जो इस तरह की चुनौती के लिए तैयार हैं। नंबर 3 पर साई सुदर्शन को मौका मिला सकता। मुझे लगता है कि उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट, आईपीएल और भारत के लिए मिले मौकों में शानदार प्रदर्शन किया है। क्या वह उस फॉर्म को रेड-बॉल क्रिकेट में भी बदल सकते हैं?”
कार्तिक ने कहा, “नंबर 8 पर मुझे लगता है कि शार्दुल ठाकुर सबसे बेहतर खिलाड़ी होंगे। वह एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी भी उपयोगी साबित होगी। हम सभी जानते हैं कि निचले क्रम के रन कितने महत्वपूर्ण होते हैं।”
दिनेश कार्तिक ने हेडिंग्ले टेस्ट में भारत के लिए टॉप 8 चुने
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।