UP के 12 अमरनाथ तीर्थयात्री सड़क हादसे में जख्मी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर आज एक बस और ट्रक की टक्कर की वजह से बस में सवार उत्तर प्रदेश के 12 अमरनाथ तीर्थयात्री जख्मी हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लखनपुर में जब ट्रक और बस की टक्कर हुई तब ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था. उन्होंने कहा कि 12 तीर्थयात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि ट्रक चालक को भी मामूली चोटें आई हैं.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ की यात्रा गुरुवार को तड़के ही शुरू हुई है. देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु पहलगाम और बालटाल के रास्ते पवित्र गुफा के दर्शन के लिए सुबह ही अपनी अपनी यात्रा शुरू कर चुके हैं. सेना और सशस्त्र सुरक्षा बलों के कड़े पहरे में अमरनाथ की यात्रा शुरू हुई. पहलगाम में बुधवार दोपहर से ही हजारों लोगों का आना शुरू हो गया था.
पहलगाम में तमाम भक्तों के लिए कैंप लगाए गए हैं, वहीं खाने पीने के लिए लंगर लगे हुए हैं. यात्रियों के लिए मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं, सुरक्षा एजेंसियों के सामने अमरनाथ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना बड़ी चुनौती है.
1 जुलाई को रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का पद ग्रहण करेंगे रोटेरियन रंजीत सिंह
गौरतलब है कि इस साल यात्रा के बीच बुरहान वानी की पहली बरसी भी पड़ने की वजह से सुरक्षा बलों की चिंताएं और भी बढ़ी हुई हैं. दरअसल, कश्मीर घाटी में कुछ आतंकियों की बरसी का वक्त हमेशा से संवेदनशील रहा है. इस दौरान अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन चरम पर पहुंच जाता है.