केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं संग सुनी ‘मन की बात’, बोले- PM ने की ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा

करनाल के भाजपा कार्यालय ‘कर्ण कमल’ में बूथ नंबर 82 पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में उठाए गए प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डाला।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के पराक्रम पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि बदलते भारत की तस्वीर है। देश के हर नागरिक ने आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है।
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के तहत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और सेना की वीरता की सराहना में एक प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही, केंद्र सरकार के जाति जनगणना के फैसले को लेकर भी एक प्रस्ताव पास किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण, जिला प्रभारी भारत भूषण जुयाल, असंध विधायक योगेंद्र राणा, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप और नीलोखेड़ी विधायक भगवानदास कबीरपंथी भी उपस्थित रहे।