शाहजहांपुर में बड़ा हादसा: वाहन की टक्कर से पिता-दो पुत्रों की मौत, पत्नी-बेटी घायल

बरेली। शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में मंगलवार की रात सड़क हादसा हो गया। जलालाबाद-कटरा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार पिता और दो पुत्रों की मौत हो गई। मृतक की पत्नी और बेटी घायल हो गई।
शाहजहांपुर जनपद में जलालाबाद-कटरा मार्ग पर चंदोखा गांव के पास मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक और उसके दो पुत्रों की मौत हो गई। पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनको राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ये लोग ऑटो से बरेली अपने घर जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया।
बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की गिहार बस्ती निवासी बनारसी उर्फ जीतेंद्र अपनी पत्नी रागिनी, बेटे सिद्धार्थ, बेटी अनन्या और एक साल के बेटे बाबू के साथ अपने ऑटो से शाहजहांपुर जिले के कांट थाना क्षेत्र में रहने वाले बहनोई गुड्डू के घर पांच दिन पहले आए थे। देर रात बनारसी ऑटो से परिवार के साथ वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे।
जैसे ही वह कटरा-जलालाबाद मार्ग पर चंदोखा गांव के पास पहुंचे। तभी किसी वाहन की टक्कर लगने से उनका ऑटो पलट गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा। यहां डॉक्टर ने सिद्धार्थ और बाबू को मृत घोषित कर दिया। बनारसी उर्फ जीतेंद्र की बरेली ले जाते समय मौत हो गई। घायल रागिनी और उनकी बेटी का उपचार चल रहा है। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।