सीआईएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल जीडी पदों पर आवेदन स्टार्ट

सीआईएसएफ की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें शामिल होने के लिए 6 जून तक आवेदन पत्र भरा जा सकता है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है। भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही राज्य/ राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संबंधित खेल में प्रतिनिधित्व किया हो।
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की ओर से ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत हेड कॉन्स्टेबल/ जनरल ड्यूटी (GD) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई से स्टार्ट की जा चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 6 जून 2025 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर इस भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित खेल में राज्य/ राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो।
उम्र
हेड कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखते हुए 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 2002 से 1 अगस्त 2007 के बीच हुआ हो।
स्वयं से भर सकते हैं फॉर्म
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म स्वयं ही भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स यहां दी जा रही हैं, इनको फॉलो कर आसानी से फॉर्म भरा जा सकता है। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच जायेंगे।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल cisfrectt.cisf.gov.in/index.php पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लेना है।
इसके बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें।
अंत में निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
अब फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
कितना लगेगा शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। एससी, एसटी वर्ग एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए पूर्ण रूप से निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।