अब टैनिंग की नो टेंशन! मुल्तानी मिट्टी में इस एक चीज को मिलाकर बनाएं Face Pack

गर्मियों में टैनिंग होना कोई नई बात नहीं है। जी हां, ज्यादा देर धूप में रहने से सनबर्न और टैनिंग जैसी प्रॉब्लम्स ही नहीं, बल्कि स्किन की नमी भी कम हो जाती है जिससे त्वचा रूखी और बेजान भी लगने लगती है। अगर आप भी इन दिनों इस समस्या से जूझ रहे हैं और मुल्तानी मिट्टी के यूज से भी सही रिजल्ट्स मिलते नहीं दिख रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल, यहां हम आपको इसका फेस पैक बनाने के कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से न सिर्फ इसके असर को दोगुना किया जा सकेगा, बल्कि तेज धूप से स्किन को होने वाला डैमेज भी धीरे-धीरे कम होने लगेगा। आइए जानते हैं।
घर पर बनाएं मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी स्किन केयर में इस्तेमाल किया जाने वाला एक ऐसा नेचुरल इंग्रेडिएंट है, जिससे न सिर्फ गर्मियों में ओपन पोर्स को छोटा किया जा सकता है, बल्कि ऑयली स्किन को भी ट्रीट किया जा सकता है। खास बात है कि किचन में रखी कुछ घरेलू चीजों को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाने से इसके फायदे बढ़ जाते हैं, जिससे टैनिंग से छुटकारा पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है। आइए जानते हैं।
मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं हल्दी
हल्दी अपने एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के लिए जानी जाती है, जबकि मुल्तानी मिट्टी स्किन को क्लीन करने के साथ-साथ चेहरे पर जमा डेड स्किन से भी छुटकारा दिलाती है। अगर मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक में हल्दी मिलाकर लगाई जाए, तो न सिर्फ टैनिंग आसानी से छूट सकती है, बल्कि एक्ने और मुहांसों की समस्या भी धीरे-धीरे कम हो जाती है। आइए जान लीजिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने का तरीका-
मुल्तानी मिट्टी पाउडर- 3 चम्मच
हल्दी- 1 छोटा चम्मच
बेसन- 1 छोटा चम्मच
दही- 2 चम्मच
गुलाबजल- आधा चम्मच (ऑप्शनल)
नोट: अगर आप ड्राई स्किन की कैटेगरी से आते हैं, तो आप यहां दही या गुलाबजल की जगह दूध या विटामिन-ई का एक कैप्सूल भी मिला सकते हैं। यह आपकी स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के साथ-साथ टैनिंग के ऊपर भी अच्छी तरह काम करेगा।
ऐसे करें मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का यूज
सबसे पहले सभी चीजों को मिक्स करके 10 मिनट के लिए फ्रिज में रखकर छोड़ दें।
इस बीच आप फेस वॉश कर लें और चेहरे को साफ तौलिए से पोंछ लें।
फिर उंगलियों या फिर किसी फेस पैक वाले ब्रश की मदद से इस पैक को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई कर लें।
इसके बाद इसे 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
हफ्ते में 3 दिन आप इस फेस पैक का यूज करते हैं, तो गर्मियों में टैनिंग की प्रॉब्लम ज्यादा परेशान नहीं करेगी।