‘एल 2 एम्पुरान’ का रिकॉर्ड तोड़ने चले मोहनलाल, 25वें दिन पार हुआ बड़ा आंकड़ा

मोहनलाल की थुडारम हर बीतते दिन के साथ इतिहास रच रही है। फिल्म की कहानी दर्शकों इतनी पसंद आ रही है कि रिलीज के 25वें दिन तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की रेस में आगे है। एक्टर का अभिनय फिल्म पर चार चांद लगाने का काम कर रहा है। आइए जानते हैं चौथे सोमवार तक दुनियाभर में इसने कितना कलेक्शन कर लिया है।
25वें दिन करोड़ों में खेल रहे थुडारम
थुडारम एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है, जिसे थरुन मूर्ति ने निर्देशित किया है। यह फिल्म मोहनलाल के शानदार अभिनय और एक जबरदस्त कहानी के साथ सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। 5.25 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली फिल्म अब 200 करोड़ के पार पहुंच गई है।
बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट सैकनिल्क के मुताबिक, 25वें दिन यानी चौथे मंगलवार को वर्ल्डवाइड कुल मूवी ने 223 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अगर फिल्म इसी स्पीड से आगे बढ़ी को उम्मीद की जा सकता है कि जल्दी ही ये 250 करोड़ के पार पहुंच जाएगी। ये माइलस्टोन मलयालम सिनेमा के लिए बहुत बड़ी बात है।
‘रेड 2′ से आगे चल रही मोहनलाल की फिल्म
शानदार कमाई करने के साथ फिल्म ने मौजूदा समय में जितनी भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही हैं सबको पीछे छोड़ दिया है। अजय देवगन की रेड 2 सिनेमाघरों में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है मगर अब भी ये मोहनलाल की फिल्म से काफी पीछे है। इससे पता चलता है कि कोई भी मूवी बड़ी कास्ट नहीं बल्कि कहानी के दमपर दौड़ती है। मोहनलाल की फिल्म ने नानी की ‘हिट 3’ और सूर्या की ‘रेट्रो’ कमाई को काटने का भी काम किया है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक साधारण टैक्सी ड्राइवर शानमुघन (मोहनलाल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे प्यार से ‘बेंज’ के नाम से जाना जाता है। वह पथानामथिट्टा के एक छोटे से पहाड़ी शहर में रहता है और अपनी पुरानी काली एंबेसडर कार से बहुत प्यार करता है। लेकिन एक दिन, उसकी कार रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती है और बेंज उसे ढूंढ़ने के लिए अपनी जान लगा देता है।
फिल्म का पहला पार्ट इस जर्नी को दिखाता है, जहां बेंज पुलिस से अपनी कार वापस लेने की कोशिश कर रहा है। दूसरे पार्ट में कहानी एक नया मोड़ ले लेती है, जब बेंज अपने बेटे पावी की हत्या के लिए सीआई जॉर्ज और एसआई बेनी से बदला लेने की प्लानिंग करता है। इस फिल्म में मोहनलाल के अलावा शोभना, फरहान फासिल, मनियानपिला राजू, बीनू पप्पू और इरशाद अली समेत कई और कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन थरुन मूर्ति ने किया है।