जम्मू-कश्मीर: पुंछ में मिला जिंदा पाकिस्तानी बम, सेना ने किया डिफ्यूज

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना ने एक गांव के पास एक जिंदा पाकिस्तानी बम को नष्ट कर दिया है।
जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों को मंगलवार को एक गांव से जिंदा पाकिस्तानी बम मिला। जिसे बाद में सुरक्षा के साथ जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है। ये जिंदा पाकिस्तानी बम जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांव के पास से मिला है।
स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिंदा बम सड़क किनारे रखा गया था और फिर उसे डिफ्यूज किया गया। मोहम्मद माशूक ने कहा कि सेना पाकिस्तान के दागे गए जिंदा बमों को नष्ट कर रही है।
उन्होंने कहा कि दारा बग्याल में जो जिंदा बम था, वह यहां रहने वाले सभी लोगों के लिए खतरा था। अब खतरे को टाल दिया गया है। सेना पूरे पुंछ में जबरदस्त काम कर रही है। जिंदा बम सड़क किनारे था और पास में एक बस्ती थी है। हालांकि, सेना के जवानों ने इसे नष्ट कर दिया।
पुंछ के दारा बग्याल के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि सेना ने एक बम को नष्ट कर दिया है, जो पाकिस्तान से आया था। हम इसके कारण खतरे और डर में थे। मैं बम को डिफ्यूज करने पर सेना का धन्यवाद करता हूं।
जानकारी के लिए बता दें कि इन जिलों के स्थानीय लोग हाल ही में भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच सबसे पहले गोलाबारी की जद में आए थे, जो दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने के बाद समाप्त हुआ। पाकिस्तान की ओर से लगातार भारतीय सीमा में गोले दागे गए थे।