पहलगाम हमले के मृतकों की आत्मशांति के लिए महायज्ञ – लक्ष्मी अग्रवाल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या से सैन्य धाम उत्तराखंड में लोग बेहद व्यस्थित और दुखी है…. रविवार को देहरादून के प्राचीन पंचायती मंदिर में इस आतंकी घटना में अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों की आत्मा की शांति और शहीदों को सम्मान देने के लिए महायज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने आहुति देकर अपनी संवेदना प्रकट की….
इस ह्रदय विदारक घटना से जहां दुनिया भर में आक्रोश और शोक है वहीँ आज सैन्य धाम उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बेकसूर पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए महायज्ञ में सभी लोगों ने भयावह घटना में अपनी जान गवांने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि दी गयी हवन की समाप्ति पर लोगों नें भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

महायज्ञ के दौरान सभी लोगों ने परमपिता परमात्मा से दिवंगतों की आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। महापौर सौरभ थपलियाल ने कहा कि आतंकवादियों ने धर्म के नाम पर निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाकर बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैं। लेकिन भारतीय सेना के पराक्रम ने उन्हें वो जवाब दिया है जिसका दर्द पाकिस्तान को हमेशा याद रहेगा…..
भाजपा की मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए हमले को लेकर जहां देश में गुस्सा है वहीं देवभूमि में इस हमले में मारे गए 26 पर्यटकों और उनके परिवार के प्रति नम आंखों से श्रद्धांजलि दी जा रही है…. उन्होंने कहा कि आज हमने इस महायज्ञ में आहुतियां देकर उन निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए बद्री केदार भगवान से प्रार्थना की है ….

महायज्ञ में महापौर सौरभ थपलियाल , पूर्व राज्यमंत्री अशोक वर्मा, वरिष्ठ बीजेपी नेता और समाजसेवी पीके अग्रवाल ,समाजसेवी लालचंद शर्मा, बीजेपी लीडर आरपी रतूडी , कमलेश रमन , अधिवक्ता शिवा वर्मा , महापौर सौरभ थपलियाल , लक्ष्मी अग्रवाल विपिन कैथूरा , सतीश कपूर , हरीश नारंग , शशि प्रभा थपलियाल , मीनू चढा , लक्ष्मी पाल मनोरमा नेगी प्रियंका भंडारी , डॉली जॉर्ज , पिंकी बिष्ट , सोनी पांचाल , शांति रावत, डॉ लिली शर्मा , मनमोहन शर्मा , आचार्य शशि बल्लभ शास्त्री , मोहित रतूड़ी , मनोज धीमान मनोज कुमार ज्योति चमोली , अशोक सेठी सहित बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलायें भी महायज्ञ में शामिल होकर अपनी संवेदना औऱ श्रद्धांजलि अर्पित की ..