दिल्ली में मिलेगा दो नए खिलाड़ियों को मौका, गुजरात ब्रेक के बाद इस खिलाड़ी को दे सकती है चांस!

आईपीएल-2025 ब्रेक के बाद एक बार फिर धूम मचाने को तैयार है। प्लेऑफ में जाने के करीब खड़ी गुजरात टाइटंस का सामना रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से होना है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के कारण रोक दिया गया था। ऐसे में कुछ विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौट गए थे। इनमें से अधिकांश तो वापस आ गए हैं, लेकिन कुछ नहीं लौट रहे हैं।

दिल्ली के भी दो खिलाड़ी अब आईपीएल में दिखाई नहीं देंगे। वहीं गुजरात के कुछ खिलाड़ी लीग दौर के खत्म होने तक तो टीम के साथ हैं, लेकिन प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

दिल्ली किन खिलाड़ियों को देगी मौका!
दिल्ली के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अब लौट नहीं रहे है जो इस टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। उनकी जगह टीम ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को चुना है। अगर वह उपलब्ध रहते हैं तो फिर प्लेइंग-11 में आ सकते हैं। जैक प्रेजर मैक्गर्क भी नहीं लौट रहे हैं। वह वैसे भी प्लेइंग-11 से बाहर चल रहे थे। ओपनिंग का जिम्मा एक बार फिर फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल पर होगा। तीसरे नंबर की जिम्मेदारी करुण नायर का संभालना पक्का है। उनके बाद केएल राहुल और फिर अक्षर पटेल। ट्रि्स्टन स्टब्स का भी प्लेइंग-11 में नाम तय है।

आशुतोष शर्मा और विप्रज निगम को टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आजमा सकती है। दुश्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव और टी नटराजन का भी खेलना पक्का है।

क्या होगी गुजरात की प्लेइंग-11
जहां तक गुजरात की बात है तो वह भी एक बदलाव कर सकती है। साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल का ओपनिंग करना तय है। तीसरे नंबर पर जोस बटलर है। लीग स्टेज तक वह टीम के साथ रहेंगे तो ऐसे में उनका तब तक हर मैच खेलना तय है। शेरफाने रदरफोर्ड को टीम बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खिला सकती है। मतलब पहले बल्लेबाजी की तो उनका नाम प्लेइंग-11 में होगा और गेंदबाजी हुई तो नहीं। शाहरुख खान को टीम बाहर बैठ सकती है और उनकी जगह महिपाल लोमरोर को मौका दे सकती है।

राहुल तेवतिया, राशिद खान, जेराल्ड कोएट्जी, अरशद खान का भी खेलना तय है और साई किशोर, मोहम्मद सिराज की भी टीम में जगह पक्की है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), करुण नायर, फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मुस्तफिजुर रहमान, दुश्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफाने रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जेराल्ड कोएट्जी, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज

Back to top button