सावधानी के बाद अब शिक्षा की बारी, जम्मू संभाग के स्कूल 19 मई से फिर खुलेंगे, सीमा पे तनाव के चलते थे बंद

जम्मू-कश्मीर में स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने घोषणा की है कि जम्मू संभाग के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल 19 मई से फिर से खुलेंगे। बीते दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से पैदा हुए हालात के बीच ऐहतियात के तौर पर इन स्कूलों को बंद कर दिया गया। क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए नोटिस में विभाग ने सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
जम्मू क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में पड़ने वाले सभी स्कूल 7 मई से बंद हैं. इस संबंध में निदेशक स्कूल शिक्षा जम्मू (डीएसईजे) द्वारा एक आदेश जारी किया गया। संयुक्त निदेशक सुबाह मेहता द्वारा जारी आदेश में कहा गया, ‘डीएसईजे के 14 मई के आदेश के क्रम में सभी स्कूल (सरकारी और निजी) 19 मई से फिर से खुलेंगे।