जम्मू-कश्मीर में 23 आतंकी मददगार गिरफ्तार, सभी ओजीडब्ल्यू को जेल भेजा; इन पर कई मामले

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर कड़ा प्रहार जारी है। श्रीनगर पुलिस ने शनिवार को 23 आतंकी मददगारों (ओजीडब्ल्यू ) को गिरफ्तार किया। इन सभी को अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया है।

श्रीनगर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्र की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक विध्वंसक व आपराधिक तत्वों के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई की है। पुलिस ने आतंकवादी संगठनों के 23 मददगारों और सार्वजनिक अशांति में शामिल शरारती तत्वों के खिलाफ सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया है।

इनमें साकिब शफी वानी निवासी छत्ताबल, सयार अहमद शेख उर्फ साहिल व वलीद एजाज शेख निवासी न्यू कॉलोनी बटमालू, हाशिम फारूक मीर निवासी राजबाग, साजिद शाहनवाज मीर उर्फ पैट्रोल व तौसीफ अहमद खान निवासी फिरदौस अबाद बटमालू, शौकत अहमद डार निवासी डूहा मोहल्ला निशात, अली मोहम्मद राथर उर्फ अली पाकिस्तानी निवासी मालफुक हजरतबल, ओवैस फारूक लोन निवासी बटागुंड त्राल (वर्तमान में माईसुमा श्रीनगर), मुसैब अहमद खान निवासी हमदानिया कॉलोनी बेमिना, फिरोज अहमद नजार निवासी चांदीपोरा हारवन, शब्बीर अहमद गुलाम निवासी बगियास श्रीनगर, नुमान कयूम गनी निवासी छानपोरा, ओवैस अल्ताफ भट निवासी पातशाहीबाग, जुनैद जहूर बांगरू निवासी फतेहकदल, मुजफ्फर फारूक मीर व उनीब नसीर मीर निवासी डांगरपोरा शहजादपोरा बडगाम, इरफान अहमद सीरू निवासी नवाकदल, फहद बशीर सिद्दीकी उर्फ उमर कोचवा निवासी खानयार, जुबैर अहमद लोन निवासी सैदापोरा ईदगाह, फैजान यासीन शेख निवासी काका साहब जमालट्टा, इब्राहिम रशीद गनी उर्फ गोपी निवासी मोमिना अबाद लेन-5 बटमालू और अब्दुल हामिद गनी निवासी न्यू थीद हारवन शामिल हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने आतंकी मददगारों के खिलाफ तैयार किए गए डोजियर के आधार पर डीएम श्रीनगर के कार्यालय से औपचारिक नजरबंदी आदेश प्राप्त करने के बाद इन देशद्रोहियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Operation Sindoor: US से सऊदी तक… सात दल और 59 हस्तियां; पूरी दुनिया में बेनकाब होगी आतंकवाद पर PAK की नीति
सभी को पुंछ, उधमपुर और कोट भलवाल जम्मू की जेलों में भेजा गया है। पकड़े गए आतंकी मददगारों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अदालतों से जमानत मिलने के बाद भी इन्होंने सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ने, राष्ट्र के खिलाफ आपराधिक और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ऐसे तत्वों पर लगातार कार्रवाई कर असामाजिक बुनियादी ढांचे को को नष्ट कर रही है।

Back to top button