Gautam Gambhir ने वेंकटेश्वर मंदिर में टेका माथा

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे है।

हाल ही में गंभीर को गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए सद्धिविनायक मंदिर में पत्नी नताशा के साथ देखा गया था। अब गंभीर का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने पूरे परिवार संग आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे हैं। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Gautam Gambhir पहुंचे वेंकटेश्वर मंदिर

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के श्री वेंकटेश्वर मंदिर अपने परिवार संग पहुंचे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस दौरान सफेद रंग का कुर्ता पहन रखा था। वह अपनी बड़ी बेटी आजीन का हाथ पकड़कर चल रहे थे। छोटी बेटी अनाइजा और उनकी पत्नी नताशा जैन भी उनके साथ इस दौरान मौजूद रही। 

ये माना जा रहा है अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की। ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। हालांकि, इस सीरीज में भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि दोनों ने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था।

गौतम गंभीर के लिए अब ये चुनौती है कि वह भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान ढूंढे। कप्तानी की रेस में मौजूदा समय में शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे चल रहा है। अभी तक टीम का एलान हुआ नहीं है, लेकिन बीसीसीआई जल्द ही इसका एलान करने वाली है।

Back to top button