सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी बल्‍लेबाजों की चांदी! मुकाबले से पहले जानें पिच का मिजाज

आईपीएल 2025 की वापसी के साथ ही फैंस को डबल हेडर की सौगात भी मिल गई है। रविवार को क्रिकेट प्रेमी 2 मुकाबलों का लुत्‍फ उठा सकेंगे। दिन के पहले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टक्‍कर पंजाब किंग्‍स से होगी। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्‍थान पहले ही एलिमिनेट हो चुकी है, वहीं पंजाब प्‍लेऑफ में जगह बनाने से एक जीत दूर है।

ऐसे में जहां पंजाब की नजर जीत दर्ज करने पर होगी तो राजस्‍थान रॉयलस सम्‍मान के लिए खेलेगी। 18वें सीजन में जयपुर में अब तक 4 मैच खेले गए हैं। होम ग्राउंड पर राजस्‍थान रॉयल्‍स को बस एक ही मैच में जीत मिली है। ऐसे में राजस्‍थान की कोशिश घरेलू फैंस को जीत का तोहफा देने की होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि जयपुर की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

गेंद आसानी से बल्‍ले पर आएगी

पंजाब किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच होने वाले मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच सपाट रहने की उम्मीद है। पिच कठोर होगी और इस पर हल्‍की घास हो सकती है। ऐसे में गेंद आसानी से बल्‍ले पर आएगी। ऐसे में बल्‍लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होगी। दूसरी ओर गेंदबाजों को लाइन और लेंथ का ध्‍यान रखना होगा। दूसरी पारी में ओस की संभावना है, जो गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकती है।

इस मैदान पर आमतौर पर 170 से 180 के बीच का स्कोर देखने को मिलता है। हालांकि, पिछले मैच में मुंबई ने 217 स्‍कोर कर दिया था और राजस्‍थान को 100 रन से मात दी थी। इससे पहले गुजरात टाइटंस के 209 रन के जवाब में राजस्‍थान ने 212 रन जड़ दिए थे। ऐसे में रविवार को भी हाई स्‍कोरिंग मैच की उम्‍मीद की जा सकती है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़े

सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 61 मैच खेले गए हैं।
इस दौरान पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने 22 और चेज करने वाली टीम ने 39 मैच जीते हैं।
साथ ही टॉस जीतने वाली टीम को 33 और गंवाने वाली टीम को 28 मुकाबलों में जीत मिली है।
राजस्‍थान ने अपने घरेलू मैदान पर 61 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 38 में जीत मिली है। 23 में उन्‍हें हार का मुंह भी देखना पड़ा है।
पंजाब किंग्‍स ने जयपुर के होम ग्राउंड पर 6 मुकाबले खेले हैं और उन्‍हें 1 में ही सफलता मिली है। राजस्‍थान के घर पर पंजाब ने 5 मुकाबले गंवाए हैं।

Back to top button