अभी अभी: बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, एक बार फिर कप्तान बनेगे धोनी, सम्भालेगे टीम की कमान

कोहली और कुंबले के बीच विवाद , भारत का चैंपियंस ट्राफी फाइनल में हारना , कोच कुंबले का इस्तीफा देना इन सभी चीजो से भारतीय क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ी  खफा है जिसके बाद से सब विराट कोहली के खिलाफ खड़े है और उनसे कप्तानी छोरने की मांग कर रहे है. हर कोई धोनी को एक बार फिर से टीम की कमान सम्भाले देखना चाहता है. कोई भी क्रिकेट प्रेमी कोहली का अपनी मनमानी वाला रवैया पसंद नहीं कर रहा है.बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, एक बार फिर कप्तान बनेगे धोनी

ऐसे में सौरव गांगुली ने अपना पक्ष रखते हुए धोनी को एक बार फिर से कप्तानी सौपने की बात सामने रखी है. गांगुली का कहना है की कोच कुंबले को भारतीय टीम का कोच दोबारा से बनाया जाए उनसे बेहतर कोच भारतीय टीम के लिए कोई और नहीं हो सकता. विराट कोहली को कप्तानी से हटा कर धोनी को कप्तान बनाया जाए जिस से टीम एक बार फिर से संतुलित हो.

कोहली की कप्तानी में टीम बिखरी हुयी नजर आ रही है जिसमे कोहली खुद ही अपनी मनमानी करते दिखाई देते है. कोहली का रवैया बेहद ही खराब है जिसके कारण भारतीय टीम ये सब परेशानिया उठा रही है.

कोच कुंबले ने भी इस बात पर अपना ब्यान देते हुए साफ़ किया था की टीम सिर्फ धोनी की कप्तानी में ही संतुलित थी धोनी के कप्तानी छोडने के बाद से ही ये सरे विवाद हुए है. भारतीय टीम के लिए कुंबले ने धोनी को बेहतर कप्तान बताते हुए एक बार फिर उन्हें ही कमान सौपने का आग्रह किया.

गांगुली ने अपनी बात को आगे बदाते हुए कहा , की यदि फाइनल के कप्तान धोनी होते तो चैंपियंस ट्राफी का नतीजा भी कुछ और ही होता और आज चैंपियंस ट्राफी भारत की शोभा बढा रही होती.

धोनी को फिर से कप्तानी सौपी जाने की बात का समर्थन हर कोई कर रहा है ऐसे में देखना अहम् है की BCCI इस मुद्दे पर क्या फैसला लेता

Back to top button