ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत और दूसरा घायल

बलदेव नगर फ्लाईओवर के पास रविवार रात को ट्रक की चपेट में आकर बाइक चालक की मौत हो गई और पीछे बैठा युवक बाल-बाल बच गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक के पीछे से टक्कर लगते ही उत्तरकाशी निवासी 30 वर्षीय नगेंद्र ट्रक के आगे गिर गया। देखते ही देखते ट्रक का पहिया ऊपर से गुजरने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अंबाला सिटी के नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने नगेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बाइक के पीछे बैठा लखन बाल-बाल बच गया।
रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बलदेव नगर पुलिस ने मृतक के दोस्त हिमाचल प्रदेश निवासी लखन कुमार की शिकायत पर ट्रक चालक कुरुक्षेत्र के यारा गांव निवासी प्रदीप पर मामला दर्ज कर लिया। यह कार्रवाई रैश ड्राइविंग की धाराओं के तहत की गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को काबू कर लिया है। शिकायतकर्ता लखन ने बताया कि नागेंद्र आम्रपाली रेस्तरां में कुक था। रविवार को वह नगेंद्र के साथ बाइक पर बलदेव नगर जा रहे थे कि अचानक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।