भैंसवाही में फिर गौवंश की हत्या, पुलिस ने अवशेष किए जब्त, पिछले साल 11 घरों पर चला था बुलडोजर

मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैंसवाही के पास एक बार फिर गौवंश की हत्या का मामला सामने आया है। बीते रविवार को ग्रामवासियों ने पिंडरई चौकी क्षेत्र में गौवंश के अवशेष पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। इस पर नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा और पिंडरई चौकी प्रभारी राजकुमार हिरकने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

इस दौरान टीम को मौके पर गौवंश का सिर और हड्डियां मिलीं, जिन्हें जांच के लिए पशु चिकित्सक के पास भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 5 और 9 के तहत मामला दर्ज किया गया है। चौकी प्रभारी राजकुमार हिरकने ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए क्षेत्र में सघन पूछताछ और निगरानी की जा रही है। पुलिस आसपास के गांवों में भी जानकारी एकत्र कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

पहले भी चर्चा में रहा है भैंसवाही गांव
गौरतलब है कि भैंसवाही गांव पूर्व में भी गौहत्या और तस्करी के मामलों को लेकर सुर्खियों में रहा है। जून 2024 में पुलिस ने यहां बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 घरों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान 150 से अधिक जीवित गौवंश, भारी मात्रा में गोमांस, हड्डियां और चर्बी बरामद की गई थीं। पुलिस ने इस कार्रवाई में 11 एफआईआर दर्ज की थीं। उस दौरान जिला प्रशासन ने सभी आरोपियों के 11 अवैध मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया था। इस कार्रवाई के बाद कुछ समय तक गांव में शांति बनी रही, लेकिन अब एक बार फिर गौवंश हत्या की घटना ने प्रशासन और पुलिस को सतर्क कर दिया है।

स्थानीयों में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग
घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने दोषियों की शीघ्र पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी।
घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

Back to top button