भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच Amazon-Flipkart समेत 13 कंपनियों को मिला सरकारी नोटिस

सरकारी निगरानी संस्था सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच Amazon और Flipkart समेत 13 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को उनके प्लेटफॉर्म्स पर वॉकी-टॉकी डिवाइसेज की अवैध बिक्री के लिए नोटिस जारी किया है।

शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में सरकार ने कहा कि सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने मेजर डिजिटल मार्केटप्लेस को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर वॉकी-टॉकी की अवैध लिस्टिंग और बिक्री के खिलाफ 13 नोटिस जारी किए हैं।

ये प्लेटफॉर्म हैं Amazon, Flipkart, Meesho, OLX, TradeIndia, Facebook, Indiamart, VardaanMart, Jiomart, Krishnamart, Chimiya, Talk Pro Walkie Talkie और MaskMan Toys हैं।

ये कार्रवाई बिना उचित फ्रीक्वेंसी डिस्क्लोजर, लाइसेंसिंग इंफॉर्मेशन या इक्विपमेंट टाइप अप्रूवल (ETA) के वॉकी-टॉकी की बिक्री पर केंद्रित है, जो कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, 2019 का उल्लंघन है।

Amazon के प्रवक्ता ने कहा, ‘Amazon भारत में एक मार्केटप्लेस ऑपरेट करता है। हम अपने प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट्स लिस्ट करने वाले और बेचने वाले सेलर्स से लागू कानूनों, नियमों और Amazon पॉलिसी का पालन करने की अपेक्षा करते हैं। किसी भी गैर-अनुपालन की सूचना मिलने पर हम उचित कार्रवाई करते हैं। हम अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स, जिसमें रेगुलेटर्स शामिल हैं, के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि कस्टमर्स को बेहतर शॉपिंग एक्सपीरिएंस मिले।’

इससे पहले, केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘नॉन-कंप्लायंट वायरलेस डिवाइसेज की बिक्री न केवल वैधानिक दायित्वों का उल्लंघन करती है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा संचालन के लिए भी महत्वपूर्ण जोखिम पैदा कर सकती है।’

उन्होंने कहा कि ये उल्लंघन कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, इंडियन टेलीग्राफ एक्ट, और वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट सहित कई कानूनी ढांचों का उल्लंघन करते हैं।

मंत्री ने कहा कि CCPA कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, 2019 की धारा 18(2)(l) के तहत औपचारिक दिशा-निर्देश जारी करेगा, जिसका उद्देश्य डिजिटल मार्केटप्लेस में अनुपालन और कंज्यूमर सुरक्षा को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि सेलर्स को सभी लागू नियामक मानकों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है ताकि कंज्यूमर अधिकारों को बनाए रखा जाए और अवैध व्यापार प्रथाओं को रोका जाए।

आपको बता दें कि फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसे में सरकार की ओर से सतर्कता बरतते हुए तमाम गाइडलांस जारी किए जा रहे हैं।

Back to top button