Vivo V50 Elite Edition भारत में इस दिन हो सकता है लॉन्च

Vivo V50 को भारत में फरवरी में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। अब, कंपनी कथित तौर पर Vivo V50 series में जल्द ही Vivo V50 Elite Edition लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने नए एलीट वेरिएंट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन, एक नई रिपोर्ट में इसके संभावित लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है। कथित Vivo V50 Elite Edition में स्टैंडर्ड Vivo V50 मॉडल की तुलना में अलग डिजाइन होगा। हालांकि, इसमें समान स्पेसिफिकेशन्स रहने की उम्मीद है, जिसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट शामिल हैं।

Vivo V50 Elite Edition के लॉन्च डेट का नई लीक में खुलासा

91मोबाइल्स ने इंडस्ट्री सोर्सेज के हवाले से बताया कि Vivo V50 Elite Edition 15 मई को भारत में डेब्यू करेगा। नया एलीट वेरिएंट खास तौर पर डिजाइन के मामले में अलग होगा, जबकि हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड Vivo V50 जैसे ही रहेंगे।

अगर ये दावे सही हैं, तो Vivo V50 Elite Edition में 6.77-इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,392 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। साथ ही Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलने की भी उम्मीद ह।

Vivo V50 की तरह, अपकमिंग Vivo V50 Elite Edition में दो 50-मेगापिक्सल रियर सेंसर और 50-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर हो सकता है। इसमें 6,000mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। इसमें वीवो का Aura Light फीचर और कई AI-पावर्ड फोटो एडिटिंग फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

भारत में Vivo V50 सीरीज में फिलहाल बेस Vivo V50 और Vivo V50e मॉडल शामिल हैं। अल्टीमेट एडिशन मॉडल इस लाइनअप में तीसरा हैंडसेट होगा।

Vivo V50 को भारत में फरवरी में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, 8GB + 256GB और 12GB + 512GB RAM और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 36,999 रुपये और 40,999 रुपये रखी गई थी।

Back to top button