टीम इंडिया को मिल गए नए जय-वीरू, पढ़ें इनके कामयाबी के किस्से…

टीम इंडिया जब वेस्टइंंडीज के दौरे पर रवाना हो रही थी तो एक सवाल सभी के मन में था कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी मेंं शिखर धवन के साथ ओपनिंग कौन करेगा? कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे को मौका दिया और यह जोड़ी उम्मीदों पर खरी उतरी।
हालांकि धवन-रहाणे पहले भी साथ ओपनिंग कर चुके हैं, लेकिन इस बार दोनों खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। एक नजर दोनों की ओपनिंग साझेदारियों से जुड़ी खास बातों पर –
– धवन-रहाणे ने मिलकर अब तक 20 पारियों में कुल 1520 रन बनाए हैं। इस जोड़ी ने सबसे ज्यादा 231 रन श्रीलंका के खिलाफ कटक वनडे में 2014 में जोड़े थे। उनका बल्लेबाजी औसत 76 है, जिसे सीमित ओवर क्रिकेट में बहुत अच्छा माना जाता है।
– वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में दोनों ने 132 रन की साझेदारी की थी। वहीं दूसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े थे। इससे टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने और सीरिज में बढ़त हासिल करने में मदद मिली।
दुनिया के 360 कहे जाने वाले डिविलियर्स जल्द लेंगे अपने क्रिकेटिंग करियर को लेकर यह बड़ा फैसला
– चैंपियंस ट्रॉफी में धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। रविवार को उन्होंने विंडीज के खिलाफ अपनी 21वीं फिफ्टी ठोंकी। वहीं रहाणे ने 104 गेंद पर 103 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे।
– राहुल द्रविड़ के बाद रहाणे दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज की जमीं पर शतक लगाया है। छह साल के अपने वनडे करियर में रहाणे ने 75 वनडे खेले हैं और यह उनका तीसरा शतक है।
– टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिलहाल तीसरे पायदान पर है। यदि इंडिया को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ना है तो वेस्टइंडीज में यह वनडे सीरीज जितना होगी और इसका दारोमदार धवन-रहाणे की जोड़ी पर सबसे ज्यादा है।