ऑपरेशन सिंदूर: उड़ानें रद्द होने से लद्दाख में फंसे यात्रियों को मुफ्त स्टे

भारत-पाक तनाव के चलते उड़ानें रद्द होने पर लद्दाख में फंसे यात्रियों को ऑल लद्दाख होटल एंड गेस्ट हाउस एसोसिएशन ने मुफ्त ठहरने की सुविधा दी है।

लेह एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द होने की वजह से लद्दाख में फंसे यात्रियों को मुफ्त स्टे मिलेगा। अगर वे पहले से ही किसी होटल में ठहरे हैं तो अब बुधवार से उन्हें इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा।

भारत-पाक के बीच तनाव के चलते राज्य में बने हालात को देखते हुए ऑल लद्दाख होटल एंड गेस्ट हाउस एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। इससे पूर्व एसोसिएशन की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि इन मुश्किल हालात में वे पर्यटकों के साथ हैं। ऑल लद्दाख होटल एंड गेस्ट हाउस एसोसिएशन, लेह की अध्यक्ष रिगिजन वांगमो लचिक के अनुसार लद्दाख में जिम्मेदार और कोर वैल्यू पर आधारित पर्यटन का संदेश वे देश भर के पर्यटकों के बीच देना चाहते हैं।

आपको बता दें कि फिलहाल लेह एयरपोर्ट, जिसे केबीआर एयरपोर्ट भी पुकारा जाता है, को आगामी नौ मई तक के लिए बंद किया गया है।

Back to top button