सोनभद्र: ओबरा तापीय परियोजना में लगी भीषण आग

ओबरा तापीय परियोजना में गुरुवार की सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। दो इंटर-कनेक्टिंग ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गए। आग की लपटों को देख लोगों के होश उड़ गए।
सोनभद्र जिले के ओबरा बी तापीय परियोजना में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब परियोजना के स्वीच यार्ड में लगे दो इंटर-कनेक्टिंग ट्रांसफार्मर अचानक आग की लपटों में घिर गए। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं और पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार छा गया। ये दोनों इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफार्मर इकाई संख्या 10 और 11 के बताए जा रहे हैं।
ट्रांसफार्मरों में आग लगने के कारण परियोजना की 10वीं और 11वीं इकाई भी ट्रिप हो गई हैं, जिससे परियोजना का बिजली उत्पादन लड़खड़ा गया। इससे प्रदेश के कई हिस्सों को आपात बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। दोनों ट्रांसफार्मरों में एक साथ आग लगने से परियोजना में अफरा-तफरी मच गई।
उधर, आग लगने की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के दमकल दस्ते मौके पर पहुंच गए और आधा दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और परियोजना प्रबंधन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आग के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।