तेज धूप के कारण हो गई है टैनिंग, तो कच्चे दूध का ऐसे करें इस्तेमाल

तेज धूप के कारण टैनिंग की समस्या होना काफी आम बात है। हालांकि इसकी वजह से हमारा चेहरा काफी डल लगने लगता है लेकिन अब चिंता मत करिए। कच्चे दूध से टैनिंग को आसानी से दूर (Raw Milk to Remove Sun Tan) किया जा सकता है। आइए जानें टैनिंग हटाने के लिए कच्चे दूध का कैसे इस्तेमाल करें।

गर्मियों में धूप में ज्यादा समय बिताने से स्किन पर सन टैनिंग (Sun Tanning) की समस्या हो जाती है। इसके कारण रंगत काली या डल होने लगती है। ऐसे में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की बजाय प्राकृतिक उपायों (Natural Remedies for Sun Tanning) का इस्तेमाल करना बेहतर होता है।

कच्चा दूध (Raw Milk to Remove Sun Tan) एक ऐसा ही घरेलू नुस्खा है, जो त्वचा की रंगत निखारने और टैनिंग हटाने में मदद करता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड, विटामिन और मिनरल्स त्वचा को पोषण देते हुए उसे कोमल बनाते हैं। आइए जानते हैं सन टैनिंग दूर करने के लिए कच्चे दूध का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

कच्चे दूध और हल्दी का पैक
हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा के डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में मदद करते हैं।

बनाने की विधि-
2 चम्मच कच्चे दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाएं।
इस पेस्ट को टैन्ड एरिया पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें।
ठंडे पानी से धो लें।
हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करने से टैनिंग कम होगी और त्वचा में निखार आएगा।

कच्चे दूध और बेसन
बेसन त्वचा की डेड स्किन सेल्स को हटाकर नए सेल्स को रिजूविनेट करता है, जबकि दूध त्वचा को मॉइश्चराइज करता है।

बनाने की विधि-
1 चम्मच बेसन में कच्चे दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लें।
इससे डेड स्किन निकल जाएगी और त्वचा ग्लोइंग बनेगी।

कच्चे दूध और शहद का मास्क
शहद त्वचा को हाइड्रेट करता है और दूध के साथ मिलकर टैनिंग हटाने में अच्छा काम करता है।

बनाने की विधि-
2 चम्मच कच्चे दूध में 1 चम्मच शहद मिलाएं।
इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें।
गुनगुने पानी से धो लें।
यह मास्क त्वचा को मुलायम बनाता है और सनबर्न से राहत देता है।

कच्चे दूध और गुलाबजल
गुलाबजल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और दूध के साथ मिलकर पिगमेंटेशन कम करता है।

बनाने की विधि-
कच्चे दूध और गुलाबजल को बराबर मात्रा में मिलाएं।
कॉटन की मदह से इसे चेहरे पर लगाएं।
10 मिनट बाद धो लें।
यह त्वचा की जलन शांत करके टैनिंग हटाने में मदद करेगा।

कच्चे दूध और नींबू
नींबू में विटामिन सी और ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो टैन्ड स्किन को हल्का करते हैं।

बनाने की विधि-
1 चम्मच कच्चे दूध में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं।
इसे सिर्फ टैन्ड एरिया पर लगाएं, क्योंकि नींबू ड्राइनेस भी कर सकता है।
10 मिनट बाद धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं।
सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल करने से रंगत साफ होगी।

Back to top button