नए अपडेट से सैमसंग यूजर्स परेशान, जल्दी खत्म हो रही है फोन की बैटरी

Samsung का One UI 7 अपडेट Android 15 पर बेस्ड है। इसे Galaxy S25 सीरीज के साथ जनवरी में लॉन्च किया गया था। इस अपडेट को Galaxy S24 और S23 सीरीज जैसे पुराने मॉडल्स को भी दिया गया। लेकिन कई यूजर्स को बैटरी ड्रेन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। Galaxy S और Z सीरीज के यूजर्स ने X पर बैटरी लाइफ कम होने की शिकायत की है।

Android 15 पर बेस्ड सैमसंग का One UI 7 अपडेट इस साल Galaxy Unpacked इवेंट में डेब्यू करने वाली Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ आया था। One UI 7 सॉफ्टवेयर पिछले महीने Galaxy S24 सीरीज और Galaxy S23 सीरीज जैसे पुराने मॉडल्स तक भी पहुंचा। हालांकि, यूजर्स कुछ मॉडल्स में One UI 7 अपडेट के बाद बैटरी ड्रेन की गंभीर समस्याओं की रिपोर्ट कर रहे हैं। कई Galaxy S और Galaxy Z फोल्डेबल यूजर्स ने दावा किया कि अपडेट के बाद उन्हें खराब बैटरी लाइफ का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स का कहना है कि फुल चार्ज पर बैटरी लाइफ कम हो रही है।

सैमसंग की Galaxy S सीरीज और Z सीरीज डिवाइस प्रभावित हो सकती हैं
कुछ Galaxy S24 सीरीज, Galaxy S23 सीरीज और Galaxy Z Fold 6 यूजर्स ने Reddit, सैमसंग के सपोर्ट फोरम और X (पहले Twitter) पर अपडेट के बाद फोन की बैटरी लाइफ में समस्याओं की शिकायत की। इन यूजर्स का दावा है कि हालिया अपडेट के बाद बैटरी लाइफ में काफी कमी आई है।

Reddit पर एक Samsung Galaxy Z Fold 6 यूजर ने बताया कि उनकी बैटरी अब दिन के अंत तक 20 से 25 प्रतिशत तक गिर जाती है, जबकि अपडेट से पहले ये 45 से 50 प्रतिशत थी। कई दूसरे यूजर्स ने भी ऐसी ही बैटरी ड्रेन समस्याओं की शिकायत की है। एक Galaxy S24 Ultra यूजर का दावा है कि One UI 7 अपडेट के बाद बैटरी लाइफ में भारी कमी आई है, और वे मुश्किल से छह घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम पा रहे हैं।

ये समस्या केवल पुराने Galaxy S और Galaxy Z सीरीज स्मार्टफोन्स तक सीमित नहीं है। कुछ शिकायतें बताती हैं कि हालिया Galaxy S25 सीरीज में भी अपडेट के बाद ये समस्याएं सामने आ रही हैं।

सैमसंग ने अभी तक यूजर्स द्वारा ऑनलाइन बताई गई समस्याओं पर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। कंपनी मई 2025 के अपडेट के साथ इसका फिक्स पेश कर सकती है। कुछ यूजर्स रिकवरी मोड के जरिए ऐप कैशे क्लियर करने और One UI 7 को यूजेज पैटर्न के साथ कुछ दिन ढलने देने की सलाह दे रहे हैं।

गौर करें कि कि बड़े OS अपडेट के बाद स्मार्टफोन्स का बैकग्राउंड ऑप्टिमाइजेशन के कारण कुछ समय तक ज्यादा पावर यूज करना सामान्य है। अगर बैटरी की समस्या बनी रहती है, तो फैक्ट्री रीसेट करके फोन को फिर से सेटअप करना मदद कर सकता है।

सैमसंग ने जनवरी में अपनी Galaxy S25 सीरीज को Android 15-बेस्ड One UI 7 के साथ लॉन्च किया था। साउथ कोरियन ब्रांड ने 7 अप्रैल से पुराने Galaxy स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए One UI 7 रोलआउट शुरू किया है।

Back to top button