iPhone 16e से भी सस्ता मिल रहा iPhone 15

Amazon की ग्रेट समर सेल में iPhone 15 इस वक्त एप्पल के सबसे सस्ते आईफोन iPhone 16e से भी कम कीमत पर मिल रहा है जो इस डील को और भी जबरदस्त बना रहा है। वहीं हमने दोनों फोन्स की कुछ खूबियां और कमियां भी बताई हैं जिससे आप अपने लिए बेस्ट डिवाइस चुन सकते हैं। डिजाइन से लेकर फीचर्स तक चलिए सबकुछ जानें
अमेजन पर इस वक्त ग्रेट समर सेल चल रही है, जिसमें एप्पल आईफोन पर सबसे बड़ी डील्स देखने को मिल रही है। वहीं इस सेल में iPhone 15 भी अब हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16e से भी सस्ता मिल रहा है। जी हां, iPhone 15 जिसका एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्राइस 69,900 रुपये है, अभी Amazon पर सिर्फ 58,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है, जो इसे iPhone 16e से भी सस्ता बना देता है जिसे 59,999 रुपये में पेश किया गया था। एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी iPhone 16e का प्राइस अभी 59,999 रुपये है।
फोन पर आप बैंक ऑफर के साथ तो और बड़ा डिस्काउंट ले सकते हैं, जिससे iPhone 15 में अपग्रेड करना और भी आसान हो जाता है। हालांकि ये प्राइस आपको थोड़ा दुविधा में डाल सकता है कि एक्स्ट्रा फीचर्स के लिए पुराने मॉडल के लिए जाएं या नए iPhone 16e के लिए थोड़ा ज्यादा खर्च करें जो बेहतर AI फीचर्स और लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट है। चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं…
iPhone 16e में लगती हैं ये कमियां
iPhone 16e में न तो आपको डायनेमिक आइलैंड मिलता है, न ही यह डिवाइस मैगसेफ चार्जिंग को सपोर्ट करता है और न ही इस फोन में कोई सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है, लेकिन यह पावरफुल हार्डवेयर ऑफर करता है। डिवाइस एप्पल के लेटेस्ट A18 चिप से लैस है और इसमें 8GB RAM मिलती है। साथ ही डिवाइस में नया C1 मॉडेम दिया गया है। इसके अलावा फोन में सबसे खास ‘Apple Intelligence’ है जो Apple के AI फीचर्स को सपोर्ट करने वाला सबसे सस्ता फोन भी है। iPhone 15 में यह सुविधा नहीं मिलती है।
2025 में भी iPhone 15 कैसे है बेहतर?
दूसरी तरफ देखें तो iPhone 15 अभी भी कैमरा और डिजाइन के मामले में काफी जबरदस्त ऑप्शन बना हुआ है। इसमें डुअल-कैमरा सिस्टम मौजूद है, जिसमें एक अल्ट्रा वाइड लेंस देखने को मिल रहा है जो 16e में नहीं मिलता और यह सिनेमैटिक मोड और बेहतर वीडियो Stabilization जैसे फीचर्स भी ऑफर कर रहा है। डिवाइस में डायनामिक आइलैंड मिल रहा है जो iPhone 16e पर मौजूद स्टैटिक नॉच की तुलना में ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस देता है।
हालांकि नए वाले 16e में खास एक्शन बटन और बेहतर परफॉरमेंस मिलने वाली है जो अगले कुछ सालों तक जबरदस्त काम करेगा। हालांकि डिवाइस सिर्फ एक रियर कैमरा से लैस है फिर भी इसमें आपको 1x और 2x डिजिटल जूम ऑप्शन मिल जाता है जो अच्छे शॉट्स कैप्चर कर सकता है।