रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर…10 मई से योगनगरी से गोरखपुर तक संचालित होगी स्पेशल ट्रेन

चारधाम यात्रा को देखते हुए रेलवे की ओर से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से गोरखपुर तक स्पेशल ट्रेन (04304) का संचालन किया जाएगा। ट्रेन 21 जून तक संचालित होगी। यह ट्रेन योगनगरी रेलवे स्टेशन से प्रत्येक शनिवार को अपराह्न 03:20 बजे रवाना होगी।
योगनगरी रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, बस्ती होकर गोरखपुर पहुुंचेगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से पूर्वी उत्तर प्रदेश से चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को आसानी होगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा योगनगरी रेलवे स्टेशन से दो अन्य स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है। एक ट्रेन (04302) मुजफ्फरपुर तक संचालित हो रही है। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को अपराह्न 03:20 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन 15 जुलाई तक संचालित होगी। एक ट्रेन (07364) हुबली तक संचालित हो रही है। यह ट्रेन प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 06:15 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन 29 सितंबर तक संचालित होगी।