NEET UG Paper Analysis: बायोलॉजी आसान, केमिस्ट्री-फिजिक्स ने उलझाया

दिल्ली के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर नीट (यूजी-2025) परीक्षा का कड़ी सुरक्षा में आयोजन हुआ। केंद्रों के बाहर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहे। केंद्र के अंदर संघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा देने के बाद कई परीक्षार्थी काफी खुश दिखे। नीट पेपर को परीक्षार्थियों ने संतुलित बताया।

केंद्रों के बाहर परीक्षार्थी अभिभावक संग सुबह दस बजे से जुटना शुरू हो गए थे। लेकिन प्रवेश सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक के बीच मिला। परीक्षा का आयोजन दोपहर दो बजे से लेकर शाम बजे तक हुआ। प्रीत विहार स्थित राजकीय सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र के बाहर सैकड़ों की तादाद में अभिभावक जुटे हुए थे। केंद्र के प्रवेश द्वार पर दिल्ली पुलिस के जवान भी तैनात थे। प्रवेश पत्र की पहचान के बाद केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। केंद्र के अंदर संघन जांच की व्यवस्था थी। बता दें कि देशभर में 500 से अधिक शहरों में 5453 केंद्रों पर 22 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था।

पेपर संतुलित लगा
वेस्ट विनोद नगर स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आई गरिमा गोस्वामी ने बताया कि नीट का पेपर संतुलित आया था। पेपर में 180 प्रश्नों को हल करना था। इसमें 90 प्रश्न बायोलॉजी, 45 प्रश्न केमिस्ट्री और 45 प्रश्न फिजिक्स विषय को लेकर पूछे गए थे। बायोलॉजी के प्रश्नों को हल करने में कोई मुश्किल नहीं हुई। केमिस्ट्री के सवाल न ज्यादा मुश्किल थे और न अधिक आसान थे। जबकि फिजिक्स विषय के प्रश्न थोड़े मुश्किल लगे।

घर से 15 मिनट की दूरी पर था केंद्र
पिछले वर्ष के पेपर की तुलना में इस बार का प्रश्न पत्र आसान था। उम्मीद है कि नीट का पेपर क्वालिफाइ हो जाएगा और मेरिट में जगह बना लूंगी। मयूर विहार निवासी पीयूष चौधरी ने बताया कि परीक्षा केंद्र उनके घर से 15 मिनट की दूरी पर थी। केंद्र पर जूतों की जगह चप्पल पहनकर आने की अनुमति दी गई थी। केंद्र के अंदर बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया। नीट का पेपर मुझे ठीक लगा। पूरे प्रश्न पत्र में कोई खामी देखने को नहीं मिली।

केंद्रों पर इन चीजों के लाने पर था प्रतिबंध
परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्मार्ट पेन, पेन ड्राइव, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, पेपर नोट, फूड, ज्वैलरी, वॉच, पर्स, काला चश्मा, कैमरा रिकॉर्डिंग डिवाइस सहित कई दूसरे चीजों पर प्रतिबंध था। परीक्षार्थियों को केवल प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और पेन व पेंसिल ले जाने की अनुमति थी। परीक्षा केंद्र पर जूते पहनकर आने वाले को बाहर ही जूते उतरवाएं जा रहे थे। यहां तक कि लड़कियों को कान में बाली पहनकर अंदर जाने की अनुमति नहीं थी।

यह मेरा पहला प्रयास है। परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी की है। उम्मीद है कि परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करूंगी। परीक्षा केंद्र पर कानों में बाली पहनकर आने की मनाही थी। – रिया, भजनपुरा

परीक्षार्थियों ने लगाया बायोमैट्रिक समय पर न कराने का आरोप
जहांगीरपुरी के के ब्लॉक स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों ने बायोमैट्रिक समय पर न कराने का आरोप लगाया। दिल्ली कैंट से नीट परीक्षा देने आई प्रतिभा ने बताया कि वह परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंची थी। लेकिन बायोमेट्रिक के लिए केंद्र के अंदर लंबी कतार लगी हुई थी। फिर स्कूल की तरफ से घोषणा की गई कि परीक्षा के बाद बायोमेट्रिक करवा लिया जाएगा। परीक्षा समापन के बाद काफी मशक्कत के बाद बायोमेट्रिक हुआ। मगर, इस बीच कई परीक्षार्थी बिना बायोमेट्रिक के ही चले गए। परीक्षार्थी अनुष्ठा राय ने कहा कि उनको भी बायोमेट्रिक संबंधी समस्या से जूझना पड़ा। इस लापरवाही के लिए कोई भी अधिकारी लिखित में कुछ भी देने को तैयार नहीं था।

Back to top button