आधी रात रेलवे ट्रैक पर फंसी यात्रियों से भरी स्लीपर बस, मची अफरातफरी

यूपी के अमेठी में रविवार की रात यात्रियों से भरी स्लीपर बस रेलवे ट्रैक पर फंस गई। सो रहे यात्रियों को अचानक इसकी जानकारी मिली तो वह दहशत में आ गए। आनन-फानन बस से उतरकर बाहर की ओर भागे। सूचना पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद बस को हटवाया। इस बीच रेलवे लाइन पर आई गाड़ियों के रोक दिया गया।
घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास पूरे शोहरत रेलवे क्रॉसिंग की है। यहां राजस्थान से यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही स्लीपर बस क्रासिंग के बीच फंस गई। बताया गया कि ग्राउंड क्लीयरेंस कम और ट्रैक ऊंचा होने की वजह से बस ट्रैक पर रगड़ खाकर फंस गई। इससे न केवल रेल मार्ग बाधित हो गया, बल्कि रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।
करीब ढाई घंटे बाद जेसीबी की मदद से बस को हटाया जा सका
गेट मैन पिंटू तिवारी ने देखा तो घटना की सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर बत्ती लाल मीना को दी। स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। कुछ ही समय में रेलवे और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बस को हटवाने का शुरू किया गया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से बस को हटाया जा सका। इसके चलते लखनऊ-वाराणसी रेल रूट के डाउन लाइन पर आ रही मालगाड़ी को निहालगढ़ स्टेशन पर ही रोकना पड़ा।
उधर बस रेलवे ट्रैक पर फंसी होने की खबर यात्रियों को दी गई तो वह नींद में होने के कारण चीखने चिल्लाने लगे। थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। इसके बाद उन्हें समझाकर नीचे उतारा गया। बस से उतरने के बाद यात्री इधर-उधर बैठकर समय काटते रहे। जिन्हें किसी काम से पहुंचना था, वह बस स्टाफ से देर हो जाने की शिकायत करते नजर आए।
आगरा और करौली के पास भी हो गई थी खराब
यात्रियों ने बस खराब होने के बावजूद मोटर मालिक द्वारा सड़क पर दौड़ाने की बात कही। बताया कि इससे पहले यह बस आगरा और राजस्थान के करौली जिले के पास भी खराब हुई थी। स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत भी की गई थी। लेकिन, वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब गंतव्य स्थान तक पहुंचने से पहले ही बस रेलवे ट्रैक पर फंस गई। यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ ने चालक को हिरासत में लिया है। बस को कब्जे में ले लिया है। इससे यात्रियों को दूसरे साधन से आगे की यात्रा करनी पड़ी।
बताया गया कि पूरे शोहरत रेलवे क्रॉसिंग की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 17 मार्च को भी यहां गिट्टी लदा डंपर फंस गया था। इस वजह से डंपर से मालगाड़ी टकरा गई थी। इसके बाद भी क्रॉसिंग पर ना तो अतिरिक्त लाइट लगाई गई, ना ही सीसीटीवी की व्यवस्था की गई। गेटमैन को अंधेरे में इस तरह के जोखिमों से दो-चार होना पड़ता है।
चालक हिरासत में… बस आरपीएफ के कब्जे में
आरपीएफ पोस्ट निहालगढ़ के अधिकारियों ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है। चालक को हिरासत में लिया गया। आगे की कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक द्वारा की जाएगी। स्टेशन मास्टर बत्ती लाल मीना ने बताया कि सुरक्षा नियमों के तहत मालगाड़ी को समय से रोक लिया गया था। बस को हटावाने के बाद उसे रवाना किया गया।
रेलवे क्रॉसिंग पर बस फंसने से रायबरेली और अयोध्या रोड पर जाम लग गया। करीब ढाई घंटे बाद ट्रैक खाली हुआ। इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ। इसके करीब एक घंटे बाद सड़के के दोनों ओर की गाड़ियां निकल सकीं। तब जाकर यातायात व्यवस्था सामान्य हुआ।