स्ट्राइकर ने नहीं मारा टारगेट पर कोई शॉट, फिर भी हो गया गोल, इस कमाल पर हंस कर लोटपोट हुए लोग!

फुटबॉल का खेल कम रोमांचक नहीं होता है. गोल होने और गोल रोकने के कई बेहतरीन और सनसनीखेज़ लम्हों को देखने के लिए स्टेडियम में हजारों की भीड़ जुट जाती है. कई बार कुछ लम्हे बहुत ही अविश्वसनीय हो जाते हैं तो कुछ लम्हे बहुत ही फनी हो जाते हैं. कभी स्ट्राइकर गोलकीपर को बेवकूफ बना दिखते हैं, तो कभी वह खुद भी बेवकूफ साबित हो जाते हैं. एक वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रह है जिसमें एक स्ट्राइकर ने बहुत ही मजेदार तरीके से गोल किया है, इसमें गोलकीपर बेवकूफ तो साबित नहीं हुआ , लेकिन उसे उसकी टीम को जरूर यह गोल हजम नहीं हुआ होगा.
जब गोल के पास पहुंची गेंद
वीडियो में हम देखते हैं कि गेंद विरोधी टीम के गोल के पास पहुंच चुकी है. पीली शर्ट वाली टीम के खिलाड़ी गेंद को लेकर गोल के पास पहुंच चुके हैं, जहां पर गोलकीपर बहुत ही मुस्तैदी से गोल रोकने के लिए तैयार खड़ा है. वह स्ट्राइकर पर बारीकी से नजर रखे हुए है. और दोनों ही तरफ फुर्ती से डाइव मार कर गोल बचाने के लिए तैयार है.
गोलकीपर था पूरी तरह से मुस्तैद
इस बीच स्ट्राइकर गोल के ज्यादा करीब आ रहा है. वह भी धीरे धीरे मौके का इंतजार कर हा है कि सही मौका मिलते ही गेंद को जाले में डाल दे. गेंद भी धीरे धीरे गोल के एक कोने में सीधी जा रही है. इस बीच गोलकीपर भी दाएं बाएं होता रहता है. लेकिन आखिर में गेंद गोल के बिलकुल करीब पहुंच जाती है, जबकि गोलकीपर बीचों बीच खड़ा होकर गेंद को स्ट्राइकर के गेंद मारना का इंतजार ही कर रहा होता है.
जीरो स्ट्राइक ऑन टारगेट, एक गोल
आखिर में स्ट्राइकर गेंद को गोल के अंदर ही जाने देता है और इस तरह से एक बहुत ही आसान लेकिन मजेदार गोल हो जाता है. गोल होने के बाद खुद स्ट्राइकर भी जोर से हंसता हुआ दिखाई देता है. वीडियो को @arshads_talk अकाउंट से इस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. लोगों ने भी इस वीडियो का बहुत लुत्फ उठाया और इसे 26 लाख व्यूज़ मिले हैं.