‘रेड 2’ और ‘रेट्रो’ के छूटे पसीने, ‘पुष्पा 2’ जैसे तेवरों के साथ नानी ने उड़ाया गर्दा

सिनेमाघरों में मई की शुरुआत बड़े मुकाबले से हुई है, जहां अजय देवगन की ‘रेड 2’ (Raid 2 Collection) के साथ साउथ की दो दमदार फिल्में रिलीज हुईं थीं। इन्हीं में से एक है नानी की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर ‘हिट 3’, जो ‘हिट’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है।
इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और ओपनिंग डे पर ही इसने 20 करोड़ की शानदार कमाई कर सबको चौंका दिया था। शुरुआती प्रदर्शन को देखकर साफ है कि फिल्म आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। जहां रेड 2 और रेट्रो को मिले-जुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं, वहीं हिट 3 को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। जानिए तीसरे दिन की कमाई का हाल।
हिट 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
पहले दिन 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर इंडस्ट्री को चौंका दिया था। हालांकि, दूसरे दिन कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने अपनी पकड़ बनाए रखी है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘हिट 3’ ने दूसरे दिन 10 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, तीसरे दिन यानी शनिवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 9.38 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इस तरह भारत में तीन दिनों में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 41.12 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं और इनमें बदलाव संभव है।
हिट: द थर्ड केस का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
हिट 3 का कुल बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दो दिनों में ही दुनियाभर में लगभग 54 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। तीसरे दिन के आंकड़े जोड़ने के बाद फिल्म ने अपने बजट को पार कर लिया है। इस तरह से हिट 3 ने अजय देवगन की रेड 2 की तरह ही तीन दिनों में लागत निकाल ली है। जिस तरह से फिल्म का ट्रेंड नजर आ रहा है, उससे लग रहा है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट बन सकती है।
हिट: द थर्ड केस की कहानी
फिल्म में नानी ने एसपी अर्जुन सरकार की भूमिका निभाई है, जो एक सीरियल मर्डर केस की तहकीकात करते हैं। उनके साथ केजीएफ फेम श्रीनिधि शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। यह फिल्म हिट फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जिसे शैलेष कोलानू ने निर्देशित किया है।