बम-बम भोले के जयघोष से गूंजी छोटी काशी, आज से जयपुर में शुरू होगा पं. प्रदीप मिश्रा का कथावाचन

प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा आज से जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 7 मई तक कथा करेंगे। इसके लिए स्टेडियम में लाखों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां करीब 2 हजार वॉलिंटियर्स इस दौरान अपनी सेवाएं देंगे।
छोटी काशी के नाम से विख्यात राजधानी जयपुर आज बम-बम भोले, जय शिवशंकर के नारों से गूंज रही है। यहां विद्याधर नगर स्टेडियम में आज से प्रदीप मिश्रा का कथा वाचन शुरू हो रहा है। कथा वाचन से पहले बुधवार को यहां 21 हजार महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली थी। इस यात्रा में 51 बग्घियां शामिल थीं और जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे।
कथा में आने वाले लोगों के लिए यहां भव्य पंडाल सजाए गए हैं। करीब 2 हजार वॉलिंटियर्स इसकी व्यवस्था संभाल रहे हैं। आयोजन समिति के राजन शर्मा और सचिव एडवोकेट अनिल संत ने बताया कि कथा में बाहर से आने वाले लोगों के लिए रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके लिए 2 हजार वॉलिंटियर्स अगले 8 दिनों तक यहां अपनी सेवाएं देंगे।
आयोजन स्थल पर तीन बड़े डोम बनाए गए हैं। इनमें मुख्य डोम का आकार 108×108 फीट है और यह 7 मंजिला ऊंचाई के बराबर होगा। इस डोम में महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ होगा। प्रदीप मिश्रा अगले 8 दिनों तक शिव महापुराण का कथा वाचन करेंगे। इस दौरान हर सुबह 9 बजे से 21 कुंडीय महामृत्युंजय यज्ञ भी किया गया जाएगा। इसमें अयोध्या के प्रख्यात विद्वान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुति दिलवाएंगे। यज्ञ के लिए हवन सामग्री अयोध्या से मंगवाई गई है। इसमें हरिद्वार से जल और देश के विभिन्न पवित्र तीर्थों से मिट्टी लाकर यज्ञकुंड तैयार किए गए हैं।
एक लाख लोगों के लिए भोजन व्यवस्था
आयोजन समिति के सदस्य पंकज गोयल ने बताया कि कथा स्थल के पास भोजनशाला में प्रतिदिन एक लाख लोगों को भोजन प्रसादी करवाई जाएगी। भोजन लकड़ी के चूल्हों पर पारंपरिक तरीके से तैयार होगा। इसके लिए 500 हलवाइयों की टीम हर दिन अलग-अलग मेन्यू के साथ राजस्थान के प्रसिद्ध व्यंजन बनाएगी। जिसके लिए हर दिन 500 क्विंटल आटा, 100 पीपे तेल, 30 बोरी चीनी तथा सैंकड़ों क्विंटल सब्जियों की व्यवस्था की गई है।