मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें आपके शहर में कब-कब होगी छुट्टी

1 मई यानी आज के दिन महाराष्ट्र के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहने वाले हैं, क्योंकि आज महाराष्ट्र दिवस मनाया जा रहा है। वहीं इस महीने बैंक 12 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। 12 दिनों में रविवार और शनिवार की सप्ताहिक छुट्टी को भी शामिल किया गया है।
ये 12 दिन की छुट्टी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग उत्सव या त्योहार के चलते रखी गई हैं। इस महीने रविवार और शनिवार के दिन होने वाली सप्ताहिक छुट्टी 6 दिन रहने वाली हैं। आरबीआई के नियम के अनुसार सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों की हर हफ्ते रविवार के दिन छुट्टी तय की गई है। इसके साथ ही महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक क्लोज रहते हैं।
अब जानते हैं कि इस महीने आपके राज्य में बैंकों की कब-कब छुट्टी रहने वाली है।
बैंकों की कब-कब रहेगी छुट्टी?
1 मई- आज यानी 1 मई के दिन महाराष्ट्र दिवस के चलते महाराष्ट्र के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा आज मजदूर दिवस भी मनाया जा रहा है। इसके कारण बेलापुर, गुवाहाटी, कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, आंध्र प्रदेश, इंफाल, तेलंगाना, मुंबई, पणजी, नागपुर, तिरुवनंतपुरम और पटना में बैंक बंद रहने वाले हैं।
12 मई – इस दिन देश में बुद्ध पूर्णिमा है। इस वजह से बेलापुर, कोलकाता, देहरादून, जम्मू, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, रायपुर, शिमला, रांची, ईटानगर, कानपुर, रांची, शिमला में बैंक बंद रहने वाले हैं।
16 मई- इस दिन राज्य दिवस मनाया जाएगा। इस कारण गंगटोक में बैंक बंद रहने वाले हैं।
26 मई- काजी नजरुल इस्लाम जयंती के कारण अगरतला में सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
29 मई- महाराणा प्रताप जयंती की वजह से शिमला में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन बैंकिंग का कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आपके राज्य में बैंक क्लोज रहते हैं, तो आप ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं कैश निकासी के लिए एटीएम मशीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। एटीएम मशीन 24 घंटे खुले रहते हैं। वहीं पैसे ट्रांसफर से जुड़े काम के लिए चेक की जगह यूपीआई का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यूपीआई के जरिए आप 1 लाख रुपये तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसे एकमुश्त या किस्तों में भेजा जा सकता है। वहीं आज कई बैंक एफडी और कई स्कीम में अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन सर्विस का विकल्प देते हैं। आप घर बैठे ही आसानी से इन स्कीमों में अप्लाई कर सकते हैं।
वहीं नई चेक बुक के लिए अप्लाई करना, मोबाइल नंबर चेंज करना जैसी सर्विसेज भी आज ऑनलाइन उपलब्ध हैं।