दूल्हे ने छपाया शादी का ऐसा कार्ड, पढ़ने के बाद मेहमानों में मचा हड़कंप

से तो शादी-ब्याह की जैसे ही बात होती है तो सबसे महत्वपूर्ण चीज़ जो दिमाग में आती है, वो शादी का कार्ड ही होता है. हर कोई शादी का कार्ड यादगार बनाना चाहता है ताकि पाने वाले इसकी चर्चा करते रहें. इस कोशिश में कई बार कुछ ऐसा भी दिख जाता है, जो चर्चा की वजह तो बन जाता है, लेकिन पॉज़िटिव से ज्यादा निगेटिव. ऐसा ही एक कार्ड हम आपको दिखाने जा रहा हैं, जो हैरान कर रहा है.
आपने शादी के बहुत से कार्ड देखे होंगे लेकिन शायद ही कभी ऐसा कार्ड देखा हो, जो इस वक्त इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. वैसे तो कार्ड में कोई बुराई नहीं है लेकिन दूल्हे के नाम के आगे जो लिखा है, वो देखकर मेहमान परेशान हैं कि उन्हें क्या अपनी योग्यता भी बतानी चाहिए?
दूल्हे के नाम के आगे लिखा ये क्या?
शादी का एक कार्ड देखने को मिल रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के नाम लिखे गए हैं. दूल्हे के नाम के साथ-साथ उसकी आगे उसकी योग्यता का भी ज़िक्र किया गया है, जो बहुत ही दिलचस्प है. कार्ड पर दूल्हे का नाम महावीर कुमार लिखा है और उसके नाम के आगे लिखा है – “बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड”. बस यहीं पर जाकर सोशल मीडिया यूज़र्स की निगाहें टिक गई हैं और उन्हें अपनी ह्यूमर सेंस के इस्तेमाल का भरपूर मौका भी मिल गया है.
लोगों ने दिए दिलचस्प रिएक्शन
इंस्टाग्राम अकाउंट comedy.jokesofficial से ये पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक हज़ारों लोगों ने देखा और पसंद भी किया है. इस पर जो कमेंट आए हैं, वो सबसे ज्यादा दिलचस्प हैं. एक यूज़र ने लिखा- ‘देख रहा है बिनोद’, वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा – ‘हम भी लिखवा लेंगे बिहार पुलिस डिसक्वालिफाइड’. एक यूज़र ने लिखा – ‘JEE मेन्स क्वालिफाई कर लिया है और एडवांस की तैयारी कर रहा हूं’. ऐसे और भी दिलचस्प कमेंट देखने को मिले.