दिल्ली एयरपोर्ट पर तेज हवा और मरम्मत ने बिगाड़ी फ्लाइट्स की टाइमिंग

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGIA) पर उड़ानों में देरी की स्थिति बनी हुई है।
एयरपोर्ट ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने मंगलवार को जानकारी दी कि हवाईअड्डे के आसपास हवा की दिशा में बदलाव की वजह से कुछ एयरलाइन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हाल के दिनों में पूर्वी दिशा से चलने वाली हवाओं और एक रनवे के अपग्रेडेशन कार्यों के चलते उड़ानों में देरी देखने को मिली है।
ATC की एडवाइजरी: रात 8:30 बजे से लागू रहेंगे प्रबंध
मंगलवार को DIAL ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि, “एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) द्वारा फ्लाइट आगमन के लिए एयर ट्रैफिक फ्लो मैनेजमेंट उपाय 2030 बजे (भारतीय समयानुसार) से लेकर अगले दिन 0030 बजे तक लागू किए जाएंगे। ये उपाय अंतरराष्ट्रीय और नियामक मानकों के तहत यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए किए जाएंगे।”
DIAL ने यह भी स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट के तीनों रनवे और टर्मिनलों पर अन्य सभी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।
400 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 डॉट कॉम के अनुसार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 400 उड़ानों में देरी हुई। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा कि मंत्रालय एयरपोर्ट पर हो रही हर गतिविधि की करीबी निगरानी कर रहा है।
रनवे की मरम्मत को लेकर कुछ हलकों से योजना पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर नायडू ने सोमवार को कहा, “हम एयरपोर्ट पर हो रही हर प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। हमने बेहतर योजना सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।”
रनवे 10/28 की मरम्मत अस्थायी रूप से रोकी गई
DIAL ने यह भी बताया कि 3,800 मीटर लंबा रनवे RW 10/28 फिलहाल उन्नयन कार्यों के लिए बंद किया गया था, लेकिन अब इसे अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। उम्मीद है कि यह रनवे मई की शुरुआत में दोबारा संचालन के लिए उपलब्ध होगा।
दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल चार रनवे हैं — RW 09/27, RW 11R/29L, RW 11L/29R और RW 10/28। इनमें RW 10/28 का एक हिस्सा CAT III मानकों पर खरा नहीं उतरता है, जो कि कम दृश्यता में विमानों की लैंडिंग के लिए ज़रूरी होता है। इसी कारण यह रनवे इस हफ्ते मेंटेनेंस के लिए बंद किया गया था।