iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro स्मार्टफोन 50MP कैमरा के साथ लॉन्च

iQOO Z10 Turbo सीरीज चीन में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के दो स्मार्टफोन iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro को लॉन्च किया है। Z10 Turbo को मीडियाटेक और प्रो वेरिएंट को Qualcomm के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z9 Turbo सीरीज को रिप्लेस करेंगे। iQOO Z10 Turbo स्मार्टफोन में 7620mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया । यहां हम आपको इन दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro कीमत

iQOO Z10 Turbo को चीन में 1799 CNY (करीब 21,100 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो 12GB + 256GB के साथ आएगा। वहीं, iQOO Z10 Turbo Pro की बात करें इसे 1999 CNY (करीब 23400 रुपये) की कीमत में पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी एक अफोर्डेबल iQOO Z10x को भी लॉन्च किया है, जो 1099 CNY (करीब 12,900 रुपये) की कीमत में आता है।

आइकू के Z10 Turbo सीरीज के स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट, ऑरेंज और बेज कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। वहीं, iQOO Z10x को ब्लैक, टाइटेनियम और ग्रीन कलर में मार्केट में उतारा गया है। iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro की सेल शुरू हो चुकी है।

iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro के फीचर्स

डिस्प्ले: iQOO Z10 Turbo सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 6.78-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz, टच सैंपलिंग रेट 360Hz और पीक ब्राइटनेस 5500 निट्स है। ये डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर और मैमोरी: iQOO Z10 Turbo स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए Mali-G720 GPU दिया गया है। iQOO Z10 Turbo Pro में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU दिया गया है। ये फोन 16GB तक की रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। आइकू के ये स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित OriginOS 15 पर रन करते हैं।

कैमरा: iQOO Z10 Turbo की बात करें तो इसमें 50MP Sony LYT-600 का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 16MP का लेंस दिया गया है। iQOO Z10 Turbo Pro स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 50MP OIS प्राइमरी कैमरे के साथ 8MP का अल्ट्रा एंगल लेंस दिया गया है। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी: iQOO Z10 Turbo में 7620mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वहीं प्रो मॉडल में 7000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

अन्य फीचर्स: दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और IP65 रेटिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके साथ ही दोनों फोन में Q1 ग्राफिक्स चिप और 7K Ice Dome VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

कनेक्टिविटी: आइकू के दोनों फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7/6, Bluetooth 6.0, GPS, और NFC सपोर्ट दिया गया है।

iQOO Z10x की खूबियां
डिस्प्ले: iQOO Z10x स्मार्टफोन में 6.72-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजोल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल दिया गया है।

प्रोसेसर और मैमोरी: आइकू के इस बजट फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसे दिया गया है, जिसमें Mali-G615 GPU दिया गया है। यह फोन 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन Android 15 पर आधारित OriginOS 15 पर रन करेगा।

कैमरा: iQOO Z10x स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और अन्य फीचर्स: इस फोन में 6500mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में साइड-माउंटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर, आइस सील्ड 3डी कूलिंग सिस्टम और MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IP64 रेटिंग का सपोर्ट मिलता है।

Back to top button