यहां सजता है तलाकशुदा महिलाओं का बाजार, व्यापार करती हैं मुस्लिम औरतें

दुनिया के तमाम देशों में कई अनोखी चीजें हैं जो लोगों को काफी हैरान करती हैं. कहीं की मान्यताएं अलग हैं तो कहीं के रीति-रिवाज भिन्न हैं. जब दूसरे देशों के लोग इनके बारे में सुनते हैं तो हैरान होते हैं. कई बार लोगों के जीने का तरीका भी बेहद अलग होता है, जो सबको हैरान करता है. अफ्रीकी महाद्वीप पर एक देश है, जिसका नाम है मॉरिटेनिया. यहां पर एक तलाकशुदा महिलाओं का बाजार है. इस बाजार में मुस्लिम औरतें व्यापार करती हैं. सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की है कि इस देश में तलाक लेने के बाद महिलाएं खुशियां मनाती हैं.

जो हैटब (Joe HaTTab) एक फेमस कंटेंट क्रिएटर हैं जो दुनिया के अलग-अलग देशों में घूमने जाते हैं और वहां से जुड़ी रोचक जानकारियां बताते हैं. पिछले साल जो मॉरिटेनिया देश गए थे. इस देश की खासियत है कि यहां पर सहारा रेगिस्तान और अटलांटिक महासागर का मिलन होता है. ये एक मुस्लिम देश है, मगर यहां की परंपराएं काफी अलग और अनोखी हैं.

तलाकशुदा महिलाओं का बाजार
इस देश में एक बाजार है, जिसे पूरी दुनिया में तलाकशुदा महिलाओं का बाजार कहा जाता है. अपने इस वीडियो में जो इस मार्केट में जाते नजर आ रहे हैं. वो यहां पर कई औरतों से बातें करते हैं और उनके बारे में ज्यादा जानकारी बटोरने की कोशिश करते हैं. महिलाएं बताती हैं कि पुरुषों के लिए तलाक भले ही दर्दनाक हो, मगर औरतों के लिए मॉरिटेनिया में तलाक होना जश्न की बात होती है. तलाक के बाद वो बाजार में दुकान लगाती हैं और अपना फर्नीचर बेच देती हैं. हैरानी की बात ये है कि अविवाहित महिलाओं से ज्यादा तलाकशुदा औरतों से यहां के मर्द शादी करना चाहते हैं.

Back to top button